SHARE

जनपद चित्रकूट के कर्वी राजापुर नेशनल हाइवे मे पहाड़ी से करीब आधा किलोमीटर राजापुर की ओर आगे बढ़ते ही एक बहुत बड़े मैदान मे साईं बाबा का मंदिर बनाया गया है। जो सन 2012 – 13 से बनना शुरू हुआ और अब 2023 मे प्राण स्थापना का समय आया है।

Donate pls.

इस मंदिर का निर्माण कराने वाले राजीव तिवारी समीप के गाँव नोनार के रहने वाले युवा हैं जो नब्बे के दशक मे रोजगार की तलाश मे चित्रकूट से पलायन कर महाराष्ट्र के पुणे चले गए थे।

पुणे पहले नौकरी की फिर इन्होंने रियल स्टेट के बिजनेस मे भाग्य आजमाया तो मेहनत के बल पर वहाँ बिल्डर हैं। इस बीच ही इनका मन और आत्मा साईं बाबा मे लग गया। अपार श्रद्धा हो गई।

एक समय रहा जब इनकी कालरट्यून मे गाना बजा करता था कि मेरे घर के सामने तेरा मंदिर बन जाए और हुआ हूबहू वही जो इनकी आस्था थी कि नोनार के घर से बाहर निकलें तो सामने ही इनको मंदिर मिल जाएगा। साईं बाबा के दर्शन हो जाएंगे।

साईं धाम ट्रस्ट बनाकर समाजसेवा का कार्य विगत अनेक वर्ष से कर रहे हैं और अब मंदिर मे बड़ी मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं। जिसकी प्राण स्थापना का महोत्सव इसी फरवरी माह मे 9, 10 और 11 फरवरी को तीन दिवसीय कार्यक्रम मे संपन्न होना तय हुआ है।

जिसमे भजन , कीर्तन और मुंबई से आए हुए कलाकार धर्म जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। साथ ही महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश सहित देश भर से साईं भक्तों के आने की पूर्व सूचना है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote