SHARE

चित्रकूट : दसवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी घोषित किया गया है . फेस्टिवल के संयोजक राजा बुंदेला ने उन्हें यह दायित्व सौंपकर आयोजन की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटने और विशेषकर बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को कार्यक्रम में सम्मलित कराने का आह्वान किया है .

5 से 11 दिसंबर तक खजूराहो में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देशी -विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन होगा . दर्जनों की तादाद में मायानगरी मुंबई की फिल्मी हस्तियाँ शिरकत करेंगी . इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजनैतिक हस्तियों का जमावड़ा लगेगा . पिछले 9 वर्षों में सफलता के कीर्तिमान गढ़ने वाले फिल्म फेस्टिवल के 10 वें आयोजन का आगाज हो गया है . इस फेस्टिवल में यूपी -एमपी बुंदेलखंड की सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच मिलेगा .  यहां बनी फिल्में, वृत्तचित्र, शार्ट मूवी आदि का टपरा टाकीज में प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.

फेस्टिवल के नवनियुक्त यूपी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि वह संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के आभारी हैं कि उन्हें  उत्तर प्रदेश प्रभारी का दायित्व सौंपा है . वह अपने स्तर से यूपी बुंदेलखंड के 7 जिलों में युवा प्रतिभाओं से सम्पर्क साधेंगे . ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अदभुत आयोजन में शिरकत करने के लिए प्रेरित करेंगे.

विशिष्टजनों से व्यक्तिगत मिलकर आमंत्रित करेंगे और जिले की प्रतिभाओं को उचित मंच और सम्मान दिलाएंगे .

( Writer & Journalist saurabh dwivedi )

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote