उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के अष्ट्रावक्र सभागार मे विश्व हिन्दू महासंघ के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन मे दूसरे दिन करीब 20 प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमे गो रक्षा , जनसंख्या नियंत्रण और सन्यासी सर्वोत्तम शासक होता है कि खूब चर्चा रही। समाज के ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर सरकार द्वारा लागू कराने के लिए कहा गया।
इस दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के प्रतिनिधियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो , साथ ही नेपाल जो भारत की साझा संस्कृति है वह भी हिन्दू राष्ट्र बने ऐसा महासंघ सोचता है व भारत सरकार से मांग करता है कि भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए।
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने पहले दिन पूजन कर उद्घाटन सत्र का प्रारंभ किया। तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन की आवश्यकता को बतलाया कि हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए ऐसा अधिवेशन क्यों आवश्यक है। आजादी के बाद से हिन्दू और हिन्दुत्व को हासिए पर रखा गया किन्तु शीघ्र ही समाज की समझ आया तो देश की सरकार बदली और तस्वीर बदलने लगी है।
उन्होंने कहा कि हमारे एजेंडे मे भारत हिन्दू राष्ट्र हो प्रमुखता से शामिल है। संघ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। अर्थात साफ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप मे लोग योगी आदित्यनाथ को देखते हैं। जब वे देश का नेतृत्व करेंगे तब भारत हिन्दू राष्ट्र अवश्य घोषित होगा।
भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो इसका प्रस्ताव प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव एवं विष्णुकांत चौबे ने पारित किया जिसका संघ ने समर्थन किया। इस प्रकार जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन मे भी प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान व्यवस्था समिति की प्रमुख ज्योति करवरिया साथ विनोद जैन , संतोष मिश्रा और दीपक शुक्ला के साथ अधिवेशन की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करती रहीं व प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
राजकुमार वार्ष्णेय ने राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ के सामाजिक समरसता के कार्यों को देखते हुए उन्हें पाठ्यपुस्तक में स्थान दिये जाने का प्रस्ताव रखा। शरद प्रजापति ने श्री कृष्ण जन्म भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा सच्चिदानंद सिंह ने ज्ञानवापी शिवलिंग की पवित्रता बनाए रखने का प्रस्ताव रखा।
योगी सरकार सर्वोत्तम सरकार का प्रस्ताव सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह व योग हमारी प्राचीन विरासत का प्रस्ताव गंगा शर्मा कौशिक, पौराणिक स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रस्ताव रुद्र कुमार पाठक ,जनसंख्या नियंत्रण देश हित में का प्रस्ताव अखिलेश सिंह सन्यासी सर्वोत्तम शासक होता है का प्रस्ताव धर्माचार्य प्रमुख डॉ हरिओम पाठक ने रखा।
अधिवेशन में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।