SHARE

By : Saurabh Dwivedi

देश भर में दो हफ्तों के लिए लाकडाऊन बढ़ाने की घोषणा हो चुकी है। चार मई से राहत मिलने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा पर कोरोना वायरस का झटका पूरी दुनिया को लगा है। इस बीच  सेना का बदलता स्वरूप भी नजर आया है और आपको जानना जरूरी है कि सेना फूल वर्षा क्यों करने लगी ?

मनुष्य की सोच से परे एक नई सोच का जन्म हुआ है। कोरोना का कमाल यही है कि वह सबकुछ धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। जो भारतीय सेना या दुनिया की कोई भी सेना सिर्फ और सिर्फ बमबारी – गोलीबारी करने के लिए जानी जाती है और जीवन – मृत्यु का गहरा रिश्ता रहा है।

वही सेना फूल वर्षा करने लगे तो आपको कैसा लगेगा ? एकाएक सेना के  लिए मन में बड़ा बदलाव आ गया। सैनिक भी स्वयं मे बदलाव महसूस कर रहे होंगे। जहाँ अभिनंदन जैसे वीर पाकिस्तान के अमेरिकन फाइटर यान का पीछा करते हुए मार गिराते हैं , अब वैसे ही अभिनंदन जैसे शूरवीर सैनिक फूल बरसाएंगे।

महामारी के इस दौर में डाक्टर्स की बड़ी भूमिका है। सीमा पर दुश्मनों से बचाने के लिए सेना का सम्मान करते हैं , वहीं जीवन बचाने के लिए सेना डाक्टर्स का सम्मान करने जा रही है।

आगामी तीन मई को वायु सेना के सैनिक अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे। लेबर डे की शाम को मेजर जनरल विपिन रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी ! उन्होंने कहा कि इस वक्त अस्पताल और डाक्टर्स की बड़ी भूमिका है। वह आमजन का जीवन बचा रहे हैं , यह जानते हुए कि उनकी जिंदगी किसी संक्रमित व्यक्ति को छू लेने मात्र से खतरे में आ जाती है।

यह दुनिया के किसी देश मे पहली बार होने जा रहा है। वह देश भारत है और भारत देश से सैनिकों के बदलते स्वरूप का बड़ा संदेश जा रहा है। यह व्यापक संदेश है कि क्रूरता व हथियार के लिए जाने जानी वाली सेना फूल बरसाने के लिए भी युद्ध के इतिहास काल मे जानी जाएगी।

1 ₹ का सहयोग ( एच्छिक राशि) करने की कृपा करें

इन सब बातों के बीच हमें ध्यान रखना होगा कि इस वक्त एक – दूसरे की मदद से अच्छी जिंदगी जी जा सकती है। मदद एक शब्द मात्र नहीं बल्कि जिंदगी मे सुगंधित पुष्प की तरह है और आपकी मदद से किसी एक जिंदगी में पुष्प वर्षा हो सकती है। अतः मदद का भाव पुष्प वर्षा का भाव है। हम सबको मिलकर सेना की तरह मदद की पुष्प वर्षा भी करनी चाहिए ताकि कलम की स्याही ना खत्म हो और किसी की जिंदगी की सांसे भूख से ना खत्म हों तथा जिंदगी में आशा की सांसे चलती रहें।

” सोशल केयर फंड “ कृष्ण धाम ट्रस्ट ( रजि. सं. – 3 /2020 ) हेतु ऐच्छिक मदद करें। ” गांव पर चर्चा ” व अन्य मदद करते हैं। उत्कृष्ट पत्रकारिता लेखन हेतु !
[ Saurabh chandra Dwivedi
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
karwi Chitrakoot]

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote