SHARE

ग्लोबल इनवेस्टर समिट चित्रकूट मे उद्यमी खासे उत्साहित नजर आए। आजादी के बाद पहली बार जनपद स्तर पर निवेश संबंधी आयोजन मे चित्रकूट ने बाजी मार ली है। डीआईजी खुद यह बोलते हुए नजर आए कि चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने सबसे पहली बाजी मार ली है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हर जनपद मे इनवेस्टर समिट के आयोजन की रूपरेखा बनी लेकिन चित्रकूट के उद्यमी और जिलाधिकारी ने इसमे बाजी मार ली है।

Contact & Donate

चर्चा इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चित्रकूट से खासा लगाव रखते हैं। उनके लगाव की वजह तपस्वी श्रीराम की तपस्थली होना बताया जाता है। यही बात कहते तमाम उद्यमी नजर आए कि हमे चित्रकूट से अलग ही लगाव रहा है चूंकि श्रीराम यहाँ वनवास का साढ़े ग्यारह साल का लंबा समय व्यतीत किए। इसलिए भी उद्यमी चित्रकूट मे उद्यम लगाकर रहने के इच्छुक हैं।

इसी अंदाज मे बोलते हुए चित्रकूट जनपद के उद्यमी बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारा तो सौभाग्य है कि जन्म ही चित्रकूट मे हुआ। लोग चित्रकूट मे रहने को आते हैं और सोचते हैं लेकिन हम यहीं पले बढ़े और दुनियाभर के निवेशक के साथ यहाँ काम करने का अवसर मिलेगा। जिससे प्रिया मसाले सहित हमारे हर प्रोडक्ट को बड़ी पहचान हासिल हो रही है।

बृजेश त्रिपाठी ने प्रिया मसाले ( गुड लाइफ मार्केटिंग ) की ओर से 45 करोड़ रूपए का निवेश किया है। फूड प्रोसेसिंग कंपनी के लिए उनका यह निवेश चित्रकूट को अलग पहचान दिलाता है। चूंकि इनवेस्टर समिट मे एक बार फिर डकैत और पलायन का मुद्दा छाया रहा लेकिन बृजेश त्रिपाठी के निवेश से साफ हो सका कि अब चित्रकूट के युवा करोड़ो रूपए का निवेश करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए बाहर के उद्यमियों का विश्वास बढ़ जाता है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार करीब 12 हजार करोड़ का निवेश चित्रकूट को प्राप्त हुआ है। सत्तरह उद्यमियों ने एमओयू प्राप्त किए। बृजेश त्रिपाठी को डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा , कमिश्नर आरपी सिंह , डीएम अभिषेक आनंद , जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने प्रदान किया।

प्रिया मसाले उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट है। जिसकी खपत देश – विदेश मे होने लगी है। बृजेश लगातार यात्रा मे रहते हैं और एक्सपोर्ट को लेकर उनकी बातचीत देश के मुंबई जैसे महानगर एवं विदेश मे होती रहती है। उनकी सफलता का यह सफर बहुत ही कम समय मे तय हुआ लेकिन मेहनत और गुणवत्ता को उन्होंने प्राथमिकता दी। 

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote