पहली बार चित्रकूट पधारे कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे की अध्यक्षता मे आयोजित जिला बैठक को संबोधित करते हुए संगठन हित मे काम करने एवं लोकसभा चुनाव मे विपक्ष को जीरो पर आउट कर पीएम मोदी प्राइम मिनिस्टर बनने की हैट्रिक लगाएं इसके लिए सबसे बड़ा परशेप्सन तैयार किया।
चित्रकूट तपस्वी श्रीराम की तपोस्थली है और श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या मे हो रहा है जिसका पूजन लोकसभा चुनाव से पहले होना तय माना जा रहा है तो क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जनता इस बार दक्षिणा मे 101 सीट और देगी।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चित्रकूट दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और गठबंधन को 301 सीट मिली थीं जो 2024 के लोकसभा चुनाव में 401 सीट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राम लला को पूजने वाली जनता पर विश्वास है कि अबकी बार दक्षिणा मे बीजेपी को 101 सीट और देगी।
इसके लिए उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है और विपक्ष को क्लीन बोल्ड जनता करेगी , ऐसा उनका मानना है। चूंकि उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कानून का राज स्थापित हुआ है और विकास का पथ क्लियर हुआ है। जिससे जनता मे भरोसा जगा है और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि उनके उद्बोधन से कार्यकर्ताओं मे उत्साह जागृत हुआ और उन्होंने आधी आबादी का वर्णन कर महिलाओं के महत्व को महसूस कराया है। डबल इंजन की योगी – मोदी सरकार महिलाओं के हित मे हर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाएं महिलाओं को लेकर हैं जैसे उज्जवला योजना से महिलाओं को धुएं से आजादी मिली और योगी सरकार ने अभय माहौल प्रदान किया है।
इस तरह बांदा लोकसभा सहित बुन्देलखण्ड की सभी 10 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी के लिए 80 सीटों का उपहार देने के लिए भाजपा तैयार दिख रही है जो अब डोर टू डोर मतदाता से महा संपर्क अभियान चलाने जा रही है।