जलवायु परिवर्तन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। नेशनल क्लाइमेट चेंज 2023 के प्रोग्राम मे शामिल होने के बाद लगा कि मैं कितने महत्वपूर्ण मुद्दे मे बतौर पैनलिस्ट शामिल हुई हूँ। जब न्यूज 18 उत्तर प्रदेश की खास पहल देखी तो लगा कि इस अभियान मे लगना जरूरी है।
विश्व पृथ्वी दिवस के दिन हरी भरी पृथ्वी के लिए मैंने लिखा था कि महिलाओं के प्रयास से हम इस दिशा मे काफी तेज गति से आगे बढ़ सकते हैं और न्यूज 18 उत्तर प्रदेश ने खासतौर से महिलाओं के लिए इस अभियान की शुरूआत की कि #news18treefie के संग सेल्फी ट्विटर और व्हाट्सएप पर सेंड करें।
हाथ मे पौधा लें और सेल्फी लेकर पोस्ट करें और वृक्षारोपण कर हरी भरी पृथ्वी की कल्पना को साकार करें। महिलाएं सृजन का माध्यम हैं , हम महिलाओं का जीवन प्रकृति के जैसे है। इसलिए जो देखभाल हम एक पौधे की अपनी संतान की तरह कर सकती हैं , उसमे पुरूष थोड़ा पीछे हो सकते हैं। चूंकि माँ अपने बच्चे को पाल पोष कर बड़ा करती है इसलिए एक पौधे को जल देना और स्नेह देना व ममत्व देने से वह अतिशीघ्र ही वृक्ष बन जाएगा।
इसलिए इस विचार के साथ आइए और अबकी बार रिकार्ड स्तर पर महिलाएँ वृक्षारोपण करें , गाँव की महिलाएं अपने गाँव को पानीदार बनाने के लिए काम करेंगी तो मानव जीवन को आक्सीजन मिलेगी और शुद्ध वातावरण से स्वस्थ जीवन मनुष्य जी सकेंगे।
मैं न्यूज18 उत्तर प्रदेश के इस अभियान की प्रशंसक और समर्थक हूँ। यह खास संदेश चित्रकूट जनपद सहित सभी के लिए है और चित्रकूट तो घनघोर जंगल और पहाड़ के लिए जाना जाता था। प्रकृति और मनुष्य का ऐसा स्थान जहाँ राजा राम स्वयं तपस्वी श्रीराम बनकर यहाँ रहने आए।
हम सबको मिलकर सामुदायिक प्रयास करना होगा , तो आप पौधा लेकर सेल्फी लीजिए और ट्विटर पर मुझे भी टैग कर सकती हैं अगर मेरा ट्विटर हैंडल @divyatripathi आसानी से मिल जाए।