पहाड़ी / चित्रकूट : विकास खंड पहाड़ी के बरद्वारा गांव की गोशाला का दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे मृत गोवंश के कंकाल तक नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो के मुताबिक अनगिनत गोवंश मर चुके थे और आए दिए यह घटनाक्रम जारी रहता है वहीं विभिन्न गौशालाओं से खराब रिपोर्टिंग सामने आ रही थी।
जिसकी खबर सोशल मीडिया के ट्विटर सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर वायरल हो रही थी। जिसके मुताबिक आसपास मे दुर्गंध के कारण आसपास के ग्रामीणों का रहना मुहाल हो रहा था।
खबर वायरल होने के बाद जनपद प्रशासन हरकत मे आया तो विकास खंड पहाड़ी के एडीओ पंचायत मनोज सिंह एवं बरद्वारा गांव से संबंद्ध सचिव राहुल सिंह गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सबकुछ सही पाया गया और भविष्य मे सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें इसकी हिदायत ग्राम प्रधान समेत चरवाहों व रखवाली करने वालों को दी गई।
ग्राउंड रिपोर्टिंग का यह असर रहा कि ऐसी ठंड मे अधिकारी दूर दराज के गांव मे पहुंच कर निरीक्षण करना शुरू कर दिए हैं जबकि गोशालाओं की सूचनाएं इतनी खराब मिल रही हैं कि हर संवेदनशील अफसर का हृदय द्रवित हो जाएगा। इस संबंध मे उच्चाधिकारियों को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।