SHARE
बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि लोगों मे लोकल फाॅर वोकल को लेकर डिमांड बढ़ी है। थिंक पॉजिटिव हुई है। स्वदेशी को लेकर प्रेम बढ़ा है। बुन्देलखण्ड का मसाला प्रेमी लोग यहीं के बने मसाले का स्वाद पसंद कर रहे हैं। इन दिनों प्रिया मसाले की डिमांड खूब बढ़ी है तो वहीं हमारे अन्य प्रोडक्ट जैसे प्रिया चाय अबकी बार ठंड के मौसम मे बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है।

चित्रकूट : स्कूल हो या समाजसेवा संस्थान और सरकारी कार्यालय सभी जगह तय समय अनुसार ध्वज फहराया गया। कोहरे की वजह से झलकियाँ बहुत अधिक नही दिख सकीं लेकिन गणतंत्र दिवस राजनीतिक कार्यालय से लेकर हर जगह मनाया गया। दिल्ली से खास झलक लोगों ने टेलीविजन पर देखा जिसमे महिलाओं की पहली झलक की चर्चा रही तो साफ संदेश जा रहा कि भविष्य मे महिलायें भारत का नेतृत्व करेंगी।

विज्ञापन

गणतंत्र दिवस समारोह के इस मौके पर जनपद की प्रमुख इंडस्ट्रीज मे से एक प्रिया मसाला इंडस्ट्री मे तिरंगा झंडा फहराकर निदेशक बृजेश त्रिपाठी व रीता त्रिपाठी ने नमन किया। उन्होंने कहा यह दिन जन मन को संविधान के मूल्यों की याद दिलाता है। बोले कि देश संविधान से चलता है और सभी को संविधान का पालन करना चाहिए।

विज्ञापन

बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि लोगों मे लोकल फाॅर वोकल को लेकर डिमांड बढ़ी है। थिंक पॉजिटिव हुई है। स्वदेशी को लेकर प्रेम बढ़ा है। बुन्देलखण्ड का मसाला प्रेमी लोग यहीं के बने मसाले का स्वाद पसंद कर रहे हैं। इन दिनों प्रिया मसाले की डिमांड खूब बढ़ी है तो वहीं हमारे अन्य प्रोडक्ट जैसे प्रिया चाय अबकी बार ठंड के मौसम मे बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है।

विज्ञापन

गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई संदेश प्रेषित किया और भरोसे के लिए धन्यवाद जताया है। एक रिश्ता स्वाद का एक रिश्ता स्वदेशी का प्रिया मसाले के भरोसे का !

विज्ञापन

इस मौके पर प्रिया इंडस्ट्री के वर्कर्स उपस्थित रहे और समूचे चित्रकूट से गणतंत्र दिवस समारोह मे पुलिस लाइन से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक खास सजावट आकर्षण का कारण रहे।

विज्ञापन
image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote