SHARE

By – Saurabh Dwivedi

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने पीड़ित ठेकेदार ब्रह्मदत्त पाण्डेय के आगामी आमरण अनशन का समर्थन करने की सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के उद्देश्य के साथ इस अनशन का समर्थन कर भुगतान होने तक सहभागिता की जाएगी।

गौरतलब है कि नगरपालिका चित्रकूट धाम में पंजीकृत ठेकेदार ब्रह्मदत्त पाण्डेय द्वारा कराए कार्यों का भुगतान लगभग दो वर्ष से लंबित है। जिससे उनके जीवन पर सुख का संकट खड़ा हो गया व कर्जदार होने से अवसादग्रस्त हो चुके हैं। अनेको बार नगरपालिका के ईओ व जिम्मेदार लोगों से बात करने के बावजूद भी भुगतान नहीं हो सका।

मजबूरन पीड़ित ठेकेदार ने जान दे देने का फैसला लेते हुए आमरण अनशन करने की नीति बनाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह की राह से ही यह जंग भुगतान होने तक जारी रखी जाएगी।

शनैः शनैः मामले का संज्ञान तमाम सामाजिक संगठन आदि को भी हो रहा है। इसी जानकारी के साथ भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की टीम ने समर्थन करने का वादा कर दिया। वहीं बांदा व गृह जनपद के सैकड़ो युवा अनशन को सफल बनाने के लिए योजना बना रहे हैं।

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes