मानिकपुर : शुक्रवार को नगर पंचायत मानिकपुर कार्यालय मे कुछ युवाओं ने अलाव जलाने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
पहली जनवरी से शीत लहर ने आम आदमी का स्वागत किया है। काम काज ठप्प हो चुका है इन दिनों लोग ठंड से जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। लेकिन एक नजर डालनी चाहिए कि प्रशासन क्या कर रहा है ?
कुलदीप और मोहित जैसे युवा अंजनी शुक्ला की अगुवाई मे आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। कुछ ही स्थानों पर अलाव जलाकर कागजी आंकड़े दुरूस्त कर रहा है। मतलब साफ है कि प्रशासन अलाव के आंकडे जुटाने मे सक्रिय है। जबकि बैंक , अस्पताल आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलता हुआ नजर नही आ रहा।
अंजनी और साथियों की मांग है कि महत्वपूर्ण जगहों पर अलाव जलाया जाए और समय बढ़ाकर रात दस बजे तक किया जाए। फिलहाल प्रशासन खानापूर्ति करने के साथ शाम तक ही कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था किए है , ऐसा अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए युवाओं ने कहा है।
नगर पंचायत मानिकपुर मे बाजार करने दूर गांव से लोग आते हैं। उनको अलाव की व्यवस्था नही मिल पा रही जिससे शीत लहर मे वे ठंड का शिकार हो रहे हैं। संघ मे कार्यरत युवा समाजेवी अंजनी शुक्ला का कहना है कि यदि प्रशासन हमारी मांग को नजरअंदाज करने की कोशिश करेगा तो हम नगर पंचायत का ताला बंद कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
यह देखने योग्य होगा कि नगर का प्रशासन कितना संवेदनशील है जो जीवन बचाने के लिए फौरन सक्रिय होगा या नही ! फिलहाल युवाओं को उम्मीद है कि तस्वीर बदलेगी और ठंड से राहत पहुंचाने वाली सरकारी आग जलती हुई नजर आएगी।