चित्रकूट : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं चित्रकूट जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की , जिला योजना की बैठक मे करीब 181 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए और अपराध नियंत्रण हेतु कानून व्यवस्था की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा चित्रकूट का विकास तीव्र गति से हो रहा है , डीएम अभिषेक आनंद से कहा सड़क एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मे कुछ लक्ष्य बढ़ाया जाए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं पुरुष कुशल कारीगर लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए।
विकास कार्यों पर जानकारी देने के पश्चात प्रभारी मंत्री पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोले कि अपराध के खिलाफ कार्रवाई से आम जनमानस मे सामान्य जीवन जीने की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चित्रकूट मे कानून व्यवस्था सुचारू ढंग से चल रही है।
आगे वह कहते हैं कि अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो पुलिस अधीक्षक को थाना स्तर पर स्थानान्तरण कर कानून व्यवस्था और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल प्रभारी मंत्री कानून व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए जो सधे हुए शब्दों मे बिना नाम लिए पुलिस कप्तान वृंदा शुक्ला के कार्यों की प्रशंसा करते महसूस हुए। ज्ञात हो कि जेल प्रकरण पर साहसिक कार्रवाई से पुलिस कप्तान पहले से चर्चित चेहरा हैं जिन्होंने लगातार अपराध नियंत्रण की मुहिम छेड़ रखी है।
अंततः प्रभारी मंत्री ने कहा कि चिंता का विषय महिलाएं और बच्चियों को लेकर हो रही घटनाएं हैं और इस संबंध मे पुलिस कप्तान को बोला है कि संज्ञान लेकर अत्यधिक नियंत्रण करने का काम करें।
उन्होने कहा कि यह काबिले तारीफ है कि यहाँ डकैती जैसी आपराधिक घटनाएँ संज्ञान मे नही आई हैं।
जनपद के तमाम बड़े मामलों की परिचर्चा हुई जैसे निखत मामले मे कानून अपना काम कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद दोषी सपा नेता फराज़ खान के घर बुलडोज़र चलने की संभावना सुर्खियों मे छा गई।
ग्रामीण स्तर पर ठेकेदार मनरेगा , राजवित्त , 15वां वित्त और 12 वां वित्त सहित अन्य तमाम मद मे काम करने लगे हैं जहाँ अधिकारियों द्वारा कट मनी लेकर चहेतों को काम कराने तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का मामला प्रकाश मे आ रहा है इस त्रिकोणीय सांठ-गांठ के भ्रष्टाचार पर प्रभारी मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रकरण सबूत सहित प्रकाश मे आने पर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया। जैसे कि पहाड़ी बुजुर्ग मे अनियमितता पाए जाने पर डीएम अभिषेक आनंद ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की।
ताजा मामला विधायक अनिल प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमे का सवाल उठा तो जवाब मिला कि जांच होकर आगे कार्रवाई होगी किसी को भी बिना दोष के गलत नही फंसाया जाएगा।
समीक्षा और पत्रकार वार्ता के पश्चात जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे , जहाँ खड़े दो पहिया वाहन को नीलाम करने के निर्देश दिए तथा बन रहे आवास का निरीक्षण किया।
बैठक मे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर , जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर , भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे , सीडीओ एवं मनरेगा अधिकारी सहित विभिन्न जिम्मेदार अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।