SHARE
जन आरोग्य मेला मे बांदा सांसद

उत्तर प्रदेश सरकार ने जन आरोग्य मेला की पुनः शुरूआत की है। कोरोना जब पीक पर था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह जन-कल्याणकारी योजना ठंडे बस्ते मे चली गई थी। जिसकी पुनः शुरूआत रामनवमी के दिन से हुई है।

चित्रकूट जनपद के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य महिला चिकित्सक और पुरूष स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी मे बांदा सांसद ने लाल फीता काटकर जन आरोग्य मेला का उद्घाटन किया।

तत्पश्चात बांदा सांसद ने वहाँ उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए बोले कि इस मेला का प्रचार-प्रसार गाँव – गाँव होना आवश्यक है। इतनी अच्छी योजना जो हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की अमृत योजना कही जा सकती है उसका सबको पता होना चाहिए। वह बोले कि ग्राम प्रधान व आशा बहू के माध्यम से गाँव मे डिग्री पिटवाकर सभी को जानकारी दी जाए।

जब गाँव की जनता को पता चल जाएगा कि हर रविवार को जन आरोग्य मेला पास के अस्पताल मे लगता है तब वह स्वयं चलकर आएंगे और मुफ्त स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने अपने उद्बोधन मे महामारी के क्रूर समय मे स्वास्थ्य कर्मियों के अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद बांदा द्वारा उस समय दिए गए सहयोग और प्रोत्साहन की प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा आप जैसे जनप्रतिनिध के प्रोत्साहन से हम अच्छा प्रदर्शन कर सके।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote