चित्रकूट / बड़ा मठ : हिन्दुत्व का सबसे बड़ा केन्द्र चित्रकूट ही है जो लगातार राजनीतिक उपेक्षा , सरकारी उपेक्षा और धार्मिक उपेक्षा का भी शिकार रहा। लंबे समय तक दस्युओं के आतंक से प्रभावित चित्रकूट अपनी छवि को खोता जा रहा था।
लेकिन समय ने चाल बदल दी और अब चित्रकूट हर उपेक्षा को मात देकर धर्म , अर्थ और राजनीति सहित हर क्षेत्र मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है तो वहीं इसके वास्तविक स्वरूप को संवारना जरूरी है , उपरोक्त विषय पर रामघाट स्थित बड़ा मठ मे धर्म जागरण बैठक संपन्न हुई।
धर्म जागरण समन्वय समिति की बैठक मे ऐसे ही वैचारिक मुद्दों पर विमर्श हुआ। समिति के जिला प्रमुख महंत वरूण प्रपन्नाचार्य महाराज कहते हैं कि वनवासी श्रीराम की तपोस्थली मे धर्म जागरण का कार्य तीव्र गति से चलाया जाएगा। संत समाज और युवाओं की मुख्य भूमिका से जागरण गांव गांव तक चलेगा।
गांव मे धर्म जागरण और धर्म रक्षा की समिति बनाई जाएंगी। जो धार्मिक स्थल को संवारने के लिए प्रयास करेगी। गाँव मे जिन मंदिर आदि देव स्थल पर जीर्णोद्धार की जरूरत होगी वहाँ ये समिति हनुमान चालीसा का पाठ कर के धार्मिक स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने का कार्य करेगी।
वरूण महाराज आगे कहते हैं कि धर्मांतरण जैसे गंभीर मामलो पर भी ये समितियां काम करेंगी। घर वापसी कराई जाएगी लेकिन किसी भी हिन्दू को धर्मांतरण करने के मानसिक बदलाव कर रोका जाएगा और अपने हिन्दू समाज संस्कृति के लिए सभी एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
संघ प्रचारक सत्यदेव मिश्रा ने कहा हम सब बराबर हैं , सभी मनुष्य महत्वपूर्ण हैं। यकीन नही होता तो जैसे कौर लेते हैं वैसे ही उंगलियां कौर के आकार मे लो और अब देखो अंगूठा और चारो उंगलियां एक समान हो गईं अर्थात झलक रहा है जहाँ ऊंच-नीच दिख रहा है जो उंगलियां मामूली अंतर मे छोटी बड़ी दिख रही हैं वह खास प्रयोजन से हैं। इसलिए प्रकृति के नियम के साथ हम एक समान भाव से धर्म जागरण द्वारा हिन्दू संस्कृति सभ्यता और सनातन ध्वज के अजर अमर रोहण के लिए काम करेंगे।
संघ समाज एकता और अखंडता का संदेश देता है। संघ ने हिन्दुत्व के लिए जो चिंतन लगातार पेश किए अंततः समाज ने उसे स्वीकार किया है। अब हर गाँव मे श्रीराम के भक्त जय हनुमान का उद्घोष होगा और हनुमान चालीसा पढ़कर समाज ताकतवर होगा और जागरूक कर भविष्य भव्य बनाया जाएगा। बैठक मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा और समाजसेवी श्याम गुप्ता , जवाहर सोनी और बृजेन्द्र शुक्ला साथियों सहित उपस्थित रहे।