SHARE
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि कम उम्र मे ही जब बच्चे ऐसे धार्मिक कार्यों पर लग जाते हैं तो उनके संस्कार आगे भी बहुत अच्छे रहते हैं। जीवन मे अच्छी आदतें और अच्छे कार्य आदमी को अच्छा इंसान बनाते हैं। बच्चों द्वारा ऐसा आयोजन और बड़ों का सहयोग हमारे सामाजिक पारिवारिक समन्वय की ताकत है। इस प्रकार के कार्य देखकर सनातन और हिन्दुत्व के उज्जवल भविष्य का आश्वासन मन ही मन मिल जाता है।

पहाड़ी / चित्रकूट : नवरात्रि के उपलक्ष्य मे विगत दो वर्ष की भांति तीसरे वर्ष भी बच्चों ने अखंड रामायण का पाठ एवं भंडारे का आयोजन रखा। हनुमत धाम सोसाइटी राजापुर रोड पहाड़ी मे हनुमान जी के मंदिर मे यह आयोजन हुआ।

जहाँ देर शाम बांदा सांसद आर के पटेल पहुंचे। हनुमत धाम सोसाइटी के बच्चों ने बताया कि इस वर्ष हमारे आग्रह पर हमारे जनपद के सांसद जी पधारे हैं। उनके आने से हमे बहुत खुशी हुई है। हमारे ग्रुप को उन्होंने धार्मिक आयोजन करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया है।

मानस , अभय , रवि , अजय एंड ग्रुप ने कहा हम बच्चों के कार्यक्रम मे सांसद जी आए तो हमने भी उनका वंदन अभिनंदन करने की तत्काल व्यवस्था कर ली। अपने सांसद जी का टीका लगाकर स्वागत किया। हमने सांसद जी को सम्मानित करने के लिए सफेद पटका का इंतजाम किया जिसे भेट कर हमे अत्यंत खुशी हुई।

उन्होनें हमसे पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और अच्छे से पढ़ाई करने को प्रेरित किया और कहने लगे हनुमान जी बल बुद्धि के दाता हैं जो बच्चों को सबसे ज्यादा आवश्यक होती है। श्रीराम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद आप सभी छात्रों के साथ रहे , ऐसी मेरी आप सबके लिए कामना है।

साथ मे आग्रह पर पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि कम उम्र मे ही जब बच्चे ऐसे धार्मिक कार्यों पर लग जाते हैं तो उनके संस्कार आगे भी बहुत अच्छे रहते हैं। जीवन मे अच्छी आदतें और अच्छे कार्य आदमी को अच्छा इंसान बनाते हैं। बच्चों द्वारा ऐसा आयोजन और बड़ों का सहयोग हमारे सामाजिक पारिवारिक समन्वय की ताकत है। इस प्रकार के कार्य देखकर सनातन और हिन्दुत्व के उज्जवल भविष्य का आश्वासन मन ही मन मिल जाता है।

भंडारे मे सांसद प्रतिनिध शक्ति प्रताप सिंह तोमर , भाजपा नेता आनंद त्रिपाठी और युवा मोर्चा के शिवाकांत पाण्डेय सहित सहयोगी पधारे , जिसके लिए बच्चों ने सबका वंदन अभिनंदन कर आभार जताया और अगले वर्ष इस आयोजन को और विस्तारित कर करने की बात कही।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote