SHARE

@Saurabh Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक निर्णय के साथ चित्रकूट के चहुंमुखी विकास पर मुख्यमंत्री की पैनी नजर है , इसका संकेत बाल्मीकि आश्रम मे आने से मिल जाता है। मुख्यमंत्री के हृदय में श्रीराम की तपोस्थली के लिए क्या कुछ विशेष है ?

बतौर मुख्यमंत्री पांच से अधिक बार चित्रकूट आगमन से साफ महसूस होता है कि आकांक्षी जनपद के रूप मे चित्रकूट का विकास महत्वपूर्ण समझते हैं। हमसे बातचीत के दौरान मऊ – मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में चित्रकूट को सबसे अधिक प्रमुखता भाजपा की सरकार ने प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व के नेतृत्व ने चित्रकूट का उस गति से विकास नहीं किया जितनी संभावनाएं यहाँ नजर आती हैं। जैसे कि बाल्मीकि आश्रम लगातार उपेक्षा का शिकार रहा परंतु यह मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत आस्था की वजह से संभव हुआ कि बाल्मीकि आश्रम स्वयं आए और एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजना बनी व धन का आवंटन हुआ।

विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वैश्विक पर्यटक सीधे चित्रकूट आएंगे। हवाई अड्डा बनने से कनेक्टिविटी पर बड़ा असर पड़ेगा। चित्रकूट के आसपास के स्थलों को सड़कों के जाल से जोड़ा जा रहा है। एक – एक धार्मिक स्थल का चिन्हीकरण करके संपूर्ण जनपद चित्रकूट को आकर्षक बनाने की योजना है , जिसमें इस जनपद की दोनों विधानसभाओं का विकास समाहित है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या मे दीपोत्सव होता है वैसे ही चित्रकूट के रामघाट मे श्रद्धालू दीपदान अनवरत करते रहे हैं जो अब पहले से अधिक आकर्षक हो चुका है। अयोध्या के बाद चित्रकूट देश का सबसे आकर्षक जनपद होगा , ऐसा भविष्य मे अवश्य नजर आएगा व पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

चित्रकूट शस्त्र की पहचान के लिए भी जाना जाएगा। डिफेंस काॅरीडोर की स्वीकृति के साथ यहाँ तोप निर्माण व अन्य तमाम प्रकार के आधुनिक शस्त्र बनाए जाएंगे , इस तरह चित्रकूट शस्त्र और शास्त्र के लिए भी जाना जाएगा। यहाँ की पहचान शस्त्र और शास्त्र के रूप मे होगी जो देश – प्रदेश के लिए भौतिक – आध्यात्मिक पहचान का केन्द्र बिन्दु होगा।

चित्रकूट आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक रीत – रिवाज के अनुसार पूजा की , पूजा में जय महराज लोनिवि मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्यय , सांसद आरके पटेल व विधायक आनंद शुक्ला , जिला महामंत्री आलोक कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहकर पूजा की।
_________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड “ में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote