SHARE

चित्रकूट : ठंड के दिनों मे देश के कोने कोने मे गरीब और गरीबी का पता चलने लगता है। गर्मियों मे एसी कूलर नही बंटते लेकिन बढ़ती ठंड मे गरीबी कितनी बढ़ी है इसका पता चलने लगता है , चित्रकूट जनपद के अरछा बरेठी मे गरीब परिवारों व लोगों को एक समाजसेवी संस्था ने कंबल बांटे। कांग्रेस से लेकर भाजपा तक गरीबी हटाने की गारंटी देती रहीं लेकिन ठंड के दिनों मे गरीब फोटो मे कंबल लिए नजर आने लगते हैं अगर इन फोटोज को गरीब और गरीबी का आंकड़ा माना जाए तो अरछा बरेठी गांव मे 101 गरीब का चिन्हीकरण हो चुका है तो वाकई मे यह कितना शर्मसार करने वाला है और ऐसी संस्थाओं के प्रयास की सराहना होनी चाहिए।

Donate pls.

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ब्लॉक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में 101 गरीबों व बृद्धजनों को ठंड से बचाव के लिए बैद्यनाथ आयुर्वेद संस्थान नागपुर की ओर से  कंबलों का वितरण और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया ।

सभी ग्रामीण महिला पुरुषों ने भी बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन चढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जजी के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव ने बाबा साहब के जीवन के बारे में ग्राम वासियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

बताया कि जब अंग्रेजों से हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया इसके बाद देश में कानून लागू करने के लिए बाबा साहब ने ही संविधान निर्माण किया था जिसमें अछूतों , गरीबों , पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संवैधानिक व्यवस्थाएं दी थी।

उसी का परिणाम है आज हर वर्ग शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा में आगे बढ़ रहा है। डाक विभाग के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी और सभासद शंकर यादव के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद बैद्यनाथ के संस्थापक पंडित राम नारायण शर्मा ने बुंदेलखंड में औषधीय जड़ी बूटियों का शोधन कार्य किया था ,उनका बुंदेलखंड से विशेष लगाव रहा है यही वजह है कि उन्होंने यहां गरीबों साधु संतों की सेवा करने का संकल्प लिया, आज भी उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र पंडित सुरेश शर्मा लगातार तीर्थ क्षेत्र में गरीबों साधु संतों के लिए मानवता की सेवा कर रहे हैं , इस कार्य की जिम्मेदारी भजनाश्रम चित्रकूट के प्रबंधक रामअवतार यादव के निर्देशन में किया जा रहा है।

अरुणाचल के प्रबंधक राम अवतार यादव ने कहा कि वह लगभग 52 वर्ष से भजनाश्रम चित्रकूट में वृद्ध महिलाओं  की सेवा कर रहे हैं। बैद्यनाथ संस्थान द्वारा साधु संतों व गरीबों के लिए अन्न व वस्त्र सेवा लगातार की जा रही है।

अरछा बरेठी में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर कंबल वितरण का कार्य एक प्रशंसनीय कार्य है। गांवों में अभी भी वास्तव गरीबी  देखने को मिल रही है ,गरीबी से छुटकारा पाने के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए।

यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की अभी बहुत जरूरत है। कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक शंकर यादव ने कहा कि गांव में अभी बहुत गरीब हैं जो कंबल  पाने से वंचित रह गए हैं उनके लिए और भी समाजसेवियों को प्रेरित कर यहां लाया जाएगा।

आयुर्वेद बैद्यनाथ संस्थान से जुड़े सभी पदाधिकारियों का उन्होंने माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मान किया और आभार जताया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज्ञानचंद यादव, ओमप्रकाश दिरपाल रामकिशोर , विशंभर शिवांश , देशराज , राजकुमार यादव ,हर्षवर्धन ,चंद्रिका प्रसाद यादव ,जगरूप कुशवाहा ,पूर्व प्रधान रामलाल वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote