SHARE
पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाली निशी सोनी से राखी बंधवाने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी की चर्चा काफी तेज हो गई थी कि बगावत करने वाले से इतने करीबी रिश्ते इतने शीघ्र नजर आएंगे ऐसी किसी को उम्मीद नही थी।

लखनऊ / उत्तर प्रदेश : भाजपा उत्तर प्रदेश की लखनऊ मे एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमे जनपद स्तर से लेकर क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल देर शाम क्षेत्र प्रभारी एवं जनपद प्रभारियों के नामों की एक सूची जारी हुई।

कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र का प्रभारी विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता को बनाया गया तो इसी क्षेत्र के जनपद चित्रकूट से जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को जालौन जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया। वहीं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय को फतेहपुर जनपद का प्रभारी बनाया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि संगठन मेरी आत्मा है। मैंने शुरूआत से संगठन मे काम किया है और संगठन के लिए काम किया है तो मुझे संगठन के निर्देश पर जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन मैं पूर्ण ईमानदारी से करूंगा। जालौन जनपद में जमीनी स्तर पर जन जन से मिलकर उनके मन की बात जानूंगा और संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के हित में और दल के हित मे निर्णय लिया जाएगा। उनके इस बयान से चित्रकूट टू जालौन तक क्लियर मैसेज गया है तो वहीं उन्होंने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्रकूट जनपद मे संगठन पर काम कर चुकी रंजना उपाध्यक्ष के अनुभव का पार्टी ने फिर लाभ लेना चाहा है तो इस बार हमीरपुर से कार्यक्षेत्र बदलकर फतेहपुर कर दिया है , इससे रंजना उपाध्याय ने कहा कि फतह करना ही लक्ष्य है और अबकी बार भारी अंतर से फतेहपुर की सीट फतह हो मैं इसके लिए ही पार्टी के निर्देश पर कार्य करूंगी। शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया है इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

वहीं चित्रकूट जनपद से चर्चित प्रभारी देवेश कोरी का भी कार्यक्षेत्र बदला गया जिन्हें पार्टी ने हमीरपुर का प्रभारी बनाया है। पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाली निशी सोनी से राखी बंधवाने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी की चर्चा काफी तेज हो गई थी कि बगावत करने वाले से इतने करीबी रिश्ते इतने शीघ्र नजर आएंगे ऐसी किसी को उम्मीद नही थी। फिलहाल हमीरपुर जनपद मे उनके करिश्माई प्रभारी कार्यकाल को देखना दिलचस्प रहेगा। हमने फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की थी कि यहां के संबंध मे क्या बोलेंगे परंतु वार्तालाप संभव नही हो सका तो मिलीजुली प्रतिक्रिया यही है कि चित्रकूट जनपद से उनकी चर्चा बड़ी खास किस्म की है कुछ खट्टी कुछ मीठी परंतु नगरपालिका कर्वी की सीट इनके नेतृत्व मे भारी अंतर से जीती गई है।

भाजपा प्रभारी नियुक्त कर स्थानीय संगठन की निरंकुशता पर अंकुश लगाने की कोशिश करती है और सही सूचनाएं उपलब्ध हों ताकि प्रत्याशी का निर्णय करने मे आसानी हो तो इस नीति के तहत भाजपा ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के प्रभारी घोषित कर विपक्ष के सामने एलेक्शन वार का फ्रंट खोल दिया है। कुलमिलाकर कहा जाए तो लोकसभा का वार शुरु हो चुका है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote