SHARE
रामबाबू गुप्ता कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई वाकई मे महापुरूष थे। जिन्होंने जन्म लेकर राष्ट्र सेवा और मानव सेवा का बड़ा संदेश प्रदान किया है। ऐसे नेता का व्यक्तित्व हम पर अपनी छाप हमेशा बनाए रखता है। साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसी सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती सप्ताह पर भाजपा जिला मंत्री चित्रकूट रामबाबू गुप्ता द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे बांदा सांसद , जिला पंचायत अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष भाजपा और  पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति रही।

समाजसेवी रामबाबू गुप्ता कहते हैं कि जब मुझे ठंड लगती है तो याद आ जाता है कि कंबल बांटना है। उनका कहना है कि मैने गरीबी का जीवन जिया है तो अब गरीब जरूरतमंद की सेवा करने से लगता है कि परमात्मा की सेवा कर रहा हूँ।

Contact & Donate

मेरे माता पिता ने हमेशा कहा कि गरीब और मजबूर व्यक्ति की मदद व सेवा करने से ईश्वर खुश होते हैं। हम ईश्वर का काम करते हैं। जिस जरूरत के लिए गरीब ईश्वर को याद करता है और विश्वास से प्रार्थना करता है जब उसकी मदद हम कर पाते हैं तो भगवान अपना निमित्त बनाकर हमसे काम करवाने लगता है।

रामबाबू गुप्ता कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई वाकई मे महापुरूष थे। जिन्होंने जन्म लेकर राष्ट्र सेवा और मानव सेवा का बड़ा संदेश प्रदान किया है। ऐसे नेता का व्यक्तित्व हम पर अपनी छाप हमेशा बनाए रखता है। साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसी सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

पत्रकार व समाजसेवी शंकरलाल यादव ने कहा कि आज समाज मे रामबाबू गुप्ता जैसे समाजसेवी वास्तव मे काम करते नजर आते हैं और जनपद मे इनकी सच्ची समाजसेवा से हर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के हृदय मे इनका बड़ा स्थान दिलाती है।

आज गरीब और जरूरतमंद रामबाबू गुप्ता के दर को जानता है कि यहाँ उसकी उम्मीदें पूरी होंगी तो देखिए सूचना मात्र से गरीब जरूरतमंद स्वयं यहाँ तक आ जाते हैं। और सैकड़ो गरीबों को ठंड से राहत मिल सकेगी। यह सच है कि राम जी की नगरी मे रामबाबू गुप्ता की समाजसेवा अटल जी को समर्पित है।

इसी वक्त बांदा सांसद सहित संयुक्त बयान मे उपस्थित जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि इससे भाजपा के उस उद्देश्य को साकार होता महसूस करते हैं जो कहता है सेवा ही संगठन है। जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता की समाजसेवा सराहनीय है जो इस बार अटल जी की जन्म जयंती पर उनको समर्पित है। हम अपने आदर्श महापुरूष नेता को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए पुनः श्रद्धाँजलि अर्पित करते हैं।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote