SHARE
राजनीति के खेल मे सत्य को दरकिनार कर अपनी सुविधानुसार किसी को फंसाया जाता है तो किसी को बचाया जाता है। गणचपा निवासी मिंटू सिंह का भी यही कहना है कि फंसाने और बचाने के बीच का सत्य यही है कि मृत्यु बीमारी की वजह से हुई है

चित्रकूट : गड़चपा निवासी अवधेश दुबे की आकस्मिक मृत्यु हुई जिसे बीमारी से मृत्यु होना कहा गया। परंतु मनगढंत रूप से मृत्यु का कारण कुछ और ही बन गया। हकीकत और राजनीति की दुनिया मे सच क्या है इसका पता लगाना हर किसी के लिए मुश्किल है तो पुलिस के लिए काम करने की चुनौती भी खूब बढ़ी है।

हत्या के आरोपी अरूण सिंह बघेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है और लोग भी कह रहे हैं कि उसकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

कृपया दान दीजिए

कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिनमे हत्या आरोपी अरूण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह एवं मृत व्यक्ति साथ मे जनसेवा करते दिखाई दे रहे हैं। महामारी के समय जनता को राशन उपलब्ध कराने मे दोनो ने खास भूमिका निभाई थी। एक समय दोनो दुनिया के लिए फरिश्ता बने थे लेकिन अब मिंटू सिंह पर उसी की हत्या का आरोप है जो किसी हाल मे सच के रूप मे पचता नही है।

Hotel sphatic Chitrakoot

किन्तु माया का खेल ऐसा होता है कि कब क्या हो जाए इसका पता शासन – प्रशासन किसी को नही रहता। राजनीति के खेल मे सत्य को दरकिनार कर अपनी सुविधानुसार किसी को फंसाया जाता है तो किसी को बचाया जाता है। गणचपा निवासी मिंटू सिंह का भी यही कहना है कि फंसाने और बचाने के बीच का सत्य यही है कि मृत्यु बीमारी की वजह से हुई है अब अचानक से जाने कौन लोग सक्रिय हुए और परिजनों आदि को भड़काकर मुझे हत्या आरोपी बना दिया।

उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक परिवार से हूं इसलिए दुश्मन हमेशा से सक्रिय रहे हैं। जैसे जैसे कद बढ़ा वैसे वैसे दुश्मन भी बड़े बड़े हो गए तो मुझे इस तरह दोषी ठहराकर मेरा जीवन खराब करना चाहते हैं मुझे अपराध की दुनिया मे ढकेलना चाहते हैं तो ऐसे मे मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाता हूं कि मुझे ब्रह्म हत्या के आरोप से बचाएं अगर सही तरीके से जांच हो जाएगी तो मैं निर्दोष सिद्ध होऊंगा।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote