SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित पत्रकार समागम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने जनपद के पत्रकार साथियों को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। इस दौरान हुए मंथन में पत्रकारिता जनहित के मुद्दे पर हो तथा पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे इस विषय पर समागम केन्द्रित रहा।

उन्होंने कहा कि जन सरोकार एक आवश्यक मुद्दा है। पत्रकार यदि जमीन से जुड़े मुद्दे और समस्याओं पर काम करेगा तो सीधा लाभ जनता को होगा। साथ ही इशारा किया कि किसी भी प्रकार के वाद से मुक्त पत्रकार ही उच्चकोटि की पत्रकारिता कर सकता है।

यस सच है कि पत्रकार यदि जल का मुद्दा उठाएगा तो जनता की प्यास बुझने की आशाएं बढ़ जाती हैं। आम आदमी अनेक समस्याओं से ग्रस्त होता है। उन समस्याओं पर काम करना ही जनहित होता है।

एक पत्रकार अघोषित तौर पर जनता का प्रतिनिधि होता है। बेशक वह चुनाव आदि के द्वारा नहीं चुना जाता है। परंतु जन आवाज बनकर जनप्रतिनिधि की पदवी प्राप्त करता है। जिसकी कलम की ताकत से शासन – प्रशासन जनहित के काम करने मे तीव्रता लाता है।

पत्रकारिता दिवस पर कुछ इस प्रकार का संदेश सभी को प्रदान किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक , चंद्रभूषण अवस्थी , शिवमूरत द्विवेदी , केशव शिवहरे ( समाजसेवी ) सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

image_printPrint
3.00 avg. rating (72% score) - 2 votes