SHARE

बांदा : परंपरा के अनुसार पांच दिन तक बांदा मे दशहरा मनाया जाता है। बांदा शहर के नरैनी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमे चित्रकूट सहित बांदा के आधा सैकड़ा प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य और नवनिर्वाचित सभासद सहित नगरपालिका अध्यक्ष बांदा व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी और जिला पंचायत सदस्य आदि सम्मिलित हुए।

आयोजक अजीत गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद की उपस्थिति रही जिन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को साथ मिलकर जनहित के कार्य करने का मंत्र दिया। इस मौके पर चिरपरिचित अंदाज मे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का शानदार उद्बोधन रहा।

नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कहा ऐसे आयोजन से सबको एक मंच पर लाने से आपसी सौहार्द और समानता का संदेश जाता है। वहीं पूर्व विधायक राजकरण कबीर ने बांदा चित्रकूट की जनता को अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देकर उद्बोधन समाप्त किया।

मंडलायुक्त बांदा चित्रकूट का आगमन हुआ तो आम से लेकर खास तक प्रसन्न हुआ। इस तरह इस कार्यक्रम मे करीब आधा सैकड़ा जन समूह आता जाता रहा जिससे प्रतीत हुआ कि हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम मे त्यागी जी महाराज ने गाना गाया तो दयाराम रैकवार का स्वागत गीत और बच्चों का नृत्य आकर्षण का कारण बना। लोग खुश नजर आ रहे थे तो बीच-बीच मे अजीत गुप्ता की लोकसभा बांदा की दावेदारी की चर्चा भी होती रही। बांदा सदर विधायक ने मंच से ही कह दिया कि सीधे लिख अबकी बार अजीत कुमार तो लोग ने प्रसन्नता का अनुभव किया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

महिला मोर्चा की वंदना गुप्ता और अभिलाषा मिश्रा व चित्रकूट से प्रधान संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत पाण्डेय दर्जनों प्रधान साथियों के साथ उपस्थित रहे। जहां सभी प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य और सभासद सहित सभी जन प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote