SHARE
एक पेंशनर कैलाशनाथ द्विवेदी ने इक्यावन हजार रूपए पेंशनर्स कोष मे जमा करने की बात कही जिसे जिला कोषागार अधिकारी नीलम शर्मा की व्यवहार कुशलता का परिणाम माना जा रहा है।

उन्नाव : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हर वर्ष पेंशनर्स डे का आयोजन किया जाता है। दिसंबर महीने की 17 तारीख को पेंशनर्स डे मनाया जाता है। इस दिन का खास उद्देश्य पेंशनर्स को सम्मानित करना और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना होता है , इस दिन को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संवेदनशीलता से मना रही है।

जनपद उन्नाव के जिला कोषागार मे मंगलवार को पेंशनर्स डे का आयोजन हुआ जिसमे तस्वीर मे नजर आ रहे पेंशनर्स को सम्मानित किया गया , साथ ही उनसे सुविधाओं के लिए राय भी मांगी गई।

जिस संबंध मे पेंशनर्स एक एक कर बोलने लगे कि अब हम मे ताजगी आ गई है क्योंकि अब यहाँ घर परिवार जैसा माहौल मिलने लगा है उन्होंने कहा कि जब से जिला कोषाधिकारी नीलम शर्मा ने चार्ज संभाला है तब से उनका उत्तम लोक व्यवहार और कार्यालय मे काम करने का सरल सहज तरीके ने दिल जीत लिया है इसलिए फिलहाल हम तारीफ के सिवाय कुछ और नही कह सकते।

एक पेंशनर कैलाशनाथ द्विवेदी ने इक्यावन हजार रूपए पेंशनर्स कोष मे जमा करने की बात कही जिसे जिला कोषागार अधिकारी नीलम शर्मा की व्यवहार कुशलता का परिणाम माना जा रहा है।

इस मौके पर जिला कोषाधिकारी नीलम शर्मा ने उपस्थित पेंशनर्स को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम मे कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे , समस्त पेंशनर्स ने स्वागत सत्कार पर आभार जताया।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote