SHARE

[email protected]

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद् सदस्य डा अरूण पाठक दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को परमाणु शक्ति से वास्तविक आधार पर संपन्न कराने की जानकारी देना एवं युवाओं के अंदर शक्ति संचार जागृत करना रहा।

डा अरूण पाठन ने युवाओं को संबोधित करते हुए भूत से लेकर भविष्य तक वर्तमान परिदृश्य पर भारत की हर परिस्थिति से रूबरू कराया। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए राष्ट्र भाव भरने का काम किया। साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः एक बार युवाओं की भूमिका मुख्य है।

विदित है कि प्रधानमंत्री स्वयं युवा भारत पुकार कर युवाओं के अंदर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी के भाव को जन्म देते रहे हैं। विधान परिषद् सदस्य ने पीएम के उद्बोधन को आधार बनाते हुए समृद्ध भारत – सशक्त भारत की परिकल्पना से युवाओं को रूबरू कराया।

वास्तव में हर युवा श्री हनुमान जैसी ऊर्जा का स्वरूप है तो युवा अरूण पाठक जामवंत की तरह आए और युवाओं को समुद्र पार कर लंका फतह करने तक की शक्ति का एहसास करा गए। चित्रकूट के युवाओं को अगर कुछ जरूरत है तो प्रोत्साहन की और भाजपा चित्रकूट के अंदर युवा हतोत्साहित ना हों , इसके लिए अरूण पाठक जैसे शालीन मिलनसार और चिंतनशील व्यक्तित्व की जरूरत है , जिससे भाजयुमों में उत्साह का संचार हो सकता है। प्रत्येक युवा कामतानाथ का भक्त बंदर की तरह है , जिनमें ऊर्जा बहुत है परंतु परमाणु शक्ति की तरह ऊर्जा का सदुपयोग किया जाना चाहिए , तो भाजपा चित्रकूट की राह आसान हो सकती है।

चूंकि युवा मोर्चा रीढ़ की हड्डी तो कहा जाता है परंतु लगातार महसूस हुआ कि रीढ़ की हड्डी भगवान भरोसे ही छोड़ दी जाती है। जबकि वास्तव में शीर्ष नेतृत्व समझता है , फिर कहीं कोई कमी रही तो कड़वा सच है कि मठाधीशी बड़ी हुई।

अब युवाओं को अरूण पाठक के रूप में सच्चा खेवनहार मिलता हुआ महसूस हुआ कि जब उन्होंने कार्यशैली में परिवर्तन लाने का इशारा किया तो समझदार के लिए इशारा काफी होता है। अगर ऐसा हुआ तो युवा ” वायु ” बनकर पार्टी मंडप के नीचे होगा। प्रवासी के रूप में पधारे विकास बाबा ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र हित हेतु सेना के जवान की तरह तैयार रहने को प्रेरित किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलपति सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी युवा शक्ति कार्यक्रम के साक्षी बने।

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes