SHARE

@Saurabh Dwivedi

स्नातक विधायक का यह पहला चुनाव कहा जाएगा जब दल के झंडे तले यह चुनाव संपन्न होने जा रहा है। संभवतः जन – जन की याददाश्त मे दलगत सक्रियता पहली बार इतनी तीव्र देखने को मिल रही होगी , भाजपा ने इस चुनाव मे भी पूरी ताकत झोक रखी है तो वहीं सांसद बांदा एक शिक्षक की भूमिका मे नजर आए.

शनिवार को जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक मुख्यालय के शांति देवी इंटर कॉलेज में स्नातक मतदाता सम्मेलन संपन्न हुआ , जिसमे एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए सांसद आरके पटेल ने एक शिक्षक की तरह मतदाताओं को मतदान करने का तरीका बताया। उन्होंने लगभग तीस मिनट से ज्यादा देर तक संबोधित करते हुए संसद से गांव तक की बात की और यह चुनाव क्यों महत्वपूर्ण है यह बताते रहे !

बड़ी बारीकी से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के नाम के सामने एक ( | ) बनाने का तरीका बताया , जिससे एक भी मत अवैध ना हो सके। वह संसद की एक विशेष घटना का जिक्र करते हैं कि कैसे एक बड़े नेता से भी गलती हो गई थी , तत्पश्चात उन्होंने सलीके से गलती को सुधार भी लिया था।

स्नातक विधायक के चुनाव मे एक बनाना होता है , उसमे ना हिन्दी का एक बनाना है और ना अंग्रेजी का एक बनाना है अपितु एक सीधी लाइन खीचनी है। किन्तु यह सीधी लाइन क्या है ?

सांसद आरके पटेल सधे हुए नेतृत्वकर्ता की तरह मतदाताओं को मतदान का पाठ पढ़ा रहे थे। उन्होंने जब रोमन शब्द का जिक्र किया तब बैठे हुए मतदाता समेत सभी सकते मे रह गए कि आखिर सांसद इतनी सरलता से इस बात क्यों और कैसे बता रहे हैं ? उन्होंने कहा कि ना अंग्रेजी का एक ना हिन्दी का एक बल्कि रोमन का एक ( | ) बनाना है ! यह बड़ी बात रही और सभी को बड़ी आकर्षक लगी।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें – 8948785050

उनके इस संबोधन से यह समझ आया कि वास्तव मे कोई बड़ा नेता बनता है तो ऐसे ही नहीं बन जाता। चूंकि मुख्य वक्ता के रूप में सांसद बांदा ने स्नातक मतदाताओं को इस तरह पाठ पढ़ाया जैसे वही एक प्रत्याशी के रूप मे हों अथवा उनके कंधे पर विजय का संपूर्ण दायित्व हो।

संबोधन के क्रम मे उन्होंने कहा कि मेरे व्यक्तिगत कारण से अर्थात आप सभी समर्थकों व मतदाताओं के कारण से भाजपा के प्रत्याशी को पहले से ज्यादा बड़ी बढ़त कैसे मिलेगी ? यह हमारा आप सभी का और भाजपा का लक्ष्य है। उन्होंने एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी मे अपार ऊर्जा भरते हुए संबोधन को समाप्त किया।

तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने पहाड़ी , गनीवा और सरधुवा मंडल के अध्यक्षों सहित मतदाताओं को संबोधित किया व सांसद बांदा के वक्तव्य से आगे बढ़ते हुए स्नातक विधायक के प्रत्याशी को पांचवी बार विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में चेतना का विस्तार किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव की तरह यह चुनाव भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है और एक दल के रूप में सभी का प्रयास होना चाहिए कि जय भाजपा – तय भाजपा पुनः चरितार्थ हो।

इस दौरान वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद गौतम ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की , सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से भाजपा प्रत्याशी पर पुनः जीत का सेहरा बंधेगा। कार्यक्रम का संचालन आशीष पांडेय ने किया। कार्यक्रम मे विनोद पांडे , सुशील द्विवेदी , सुधीर मिश्रा सहित सैकड़ो मतदाता उपस्थित रहे।
______________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote