SHARE
मसाले ना सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि स्वास्थ्य भी बढ़ाते हैं। एक स्वस्थ शरीर को शुद्ध गुणवत्तापूर्ण मसाले की सब्जी खानी चाहिए और गुणवत्ता के मामले मे हर खाने वाले का कहना है कि प्रिया मसाले से स्वाद भी और स्वास्थ्य भी , एक मसाला दो उपहार मिलता है।

लखनऊ / चित्रकूट : प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए। चित्रकूट जनपद मे उद्योग धंधे के लिए यह शुभ खबर है जो युवाओं को प्रोत्साहित करेगी। यूथ के सामने अब एक आदर्श छवि रहेगी जिसमे बृजेश त्रिपाठी का उदाहरण दिया जाएगा। पिछड़ा आकांक्षी जनपद का एक युवा अगली पंक्ति मे जा खड़ा हुआ है तो इसके पीछे उसका जुनून , कार्य करने की शैली और गुणवत्ता महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होते हैं।

बृजेश अपनी फेसबुक वाल पर लिखते हैं कि आज मुझे लोकभवन लखनऊ मे फूड कटेगरी मे विशिष्ट गुणवत्ता उत्पाद हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ग्राम उद्योग मंत्री राकेश सचान और प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद उपस्थित रहे जिन्होनें अंग वस्त्र और शील्ड व प्रोत्साहन राशि 25,000 ₹ का चेक देकर सम्मानित किया।

वह कहते हैं यह पुरस्कार सभी मित्रों और पत्रकारिता जगत के साथियों का है। मेरे सभी दुकानदार साथियों का है। और फैक्ट्री मे काम करने वाले सहयोगियों का है।

सच है कि बृजेश फैक्ट्री मे परिवार जैसा माहौल रखते हैं और काम करने वाले सहयोगी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हैं। गुणवत्ता की विश्वसनीयता से प्रिया मसाले की पहुंच प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के महानगर एवं राज्य के बाहर मध्यप्रदेश तक हो चुकी है। यहाँ तक कि देश के बाहर भी भारत के प्रिया मसाले जल्द ही ख्याति अर्जित करेंगे।

मसाले ना सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि स्वास्थ्य भी बढ़ाते हैं। एक स्वस्थ शरीर को शुद्ध गुणवत्तापूर्ण मसाले की सब्जी खानी चाहिए और गुणवत्ता के मामले मे हर खाने वाले का कहना है कि प्रिया मसाले से स्वाद भी और स्वास्थ्य भी , एक मसाला दो उपहार मिलता है।

बृजेश त्रिपाठी को पुरस्कार मिलने से युवा अब उद्यम की ओर सोचेंगे और भविष्य मे उद्योगपतियों की लंबी कतार लगे ऐसा बृजेश त्रिपाठी सोचते हैं और सभी के लिए सहयोग की भावना रखते हैं। यूथ इनसे बिजनेस मे सफल कैसे होवें की टिप्स ले सकते हैं।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote