SHARE

@Saurabh Dwivedi

अरूणांचल प्रदेश : बार्डर पर तैनात जवान और खेत पर डटे किसान के लिए कुछ करना वास्तव मे देश सेवा है। एक संस्था द्वारा किसान और जवान को केन्द्र मे रखकर अनवरत प्रयास किया जा रहा है।

लिव फाॅर अदर्स की संस्थापक ऊषा शुक्ला ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए जैविक सब्जी का प्रयोग सबसे जरूरी है। इसलिए हमने कृषि विज्ञान केन्द्र बसार के साथ प्रयास किया , किसानों को आर्गेनिक खाद बीज के साथ उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है। वहीं 49 आईटीबीपी बटालियन बसार के साथ मिलकर जवानों को जैविक सब्जी के लिए बीज वितरण एवं पौध वितरण किया।

समाजसेविका ऊषा शुक्ला ने कहा कि देश किसान और जवान के पराक्रम से अपनी धुरी पर टिका हुआ है। कितनी भी सर्दी हो या गर्मी हो ऊपर से मौसम का कोई भी समय हो किसान और जवान ही मोर्चा संभालते हैं , अगर कुछ करना है तो इनके सम्मान मे कुछ करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

संस्था ने इसी विचार के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया है। जो लगातार अच्छी फसल उत्पादन हेतु प्रयासरत है , इससे ना सिर्फ किसानों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा अपितु जवानों को भी स्वास्थ लाभ प्राप्त होगा। बड़ी बात है कि जो जैविक सब्जी बाजार मे बिकेगी उससे आमजन का भी अच्छा स्वास्थ्य बना रहेगा। चूंकि रासायनिक खाद से उत्पादित फसल स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है इससे हम जैविक खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और एक बड़े बदलाव मे भागीदार बन रहे हैं।

वितरण कार्य तीनों संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ , जिनमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डा. सी. एस. राघव व सीओ आईटीबीपी ऋषिराज सिंह एवं लिव फाॅर अदर्स की अध्यक्ष ऊषा शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही। ऊषा शुक्ला ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व भविष्य मे ऐसे कार्य करते रहने की आशा जताई।
______________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote