SHARE

श्रद्धा और आस्था के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट धाम मे वैसे तो तपस्वी श्रीराम कालीन स्मृतियां विद्यमान हैं तो वहीं अब चित्रकूट मे अनेक मंदिर का निर्माण एवं तीर्थ क्षेत्र का विकास हो रहा है। संत समाज और सांसारिक जीवन जीने वाले लोगों का संगम यहीं होता है। चित्रकूट के जंगल मे अनेक तपस्वी सिद्ध संत रहते हैं तो चित्रकूट से राजापुर तक पहाड़ी बुजुर्ग मे साईं धाम ट्रस्ट होने से इसका महत्व राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गया है।

Donate pls

फरवरी के महीने मे साईं मंदिर मे साईं राम की प्राण प्रतिष्ठा सिरडी से आए संत संदेश जी महाराज द्वारा संपन्न हुई। यह मंदिर चित्रकूट धाम से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर कर्वी राजापुर नेशनल हाईवे मे पहाड़ी कस्बा से बाहर निकलते ही बना है।

संस्थापक राजीव तिवारी बताते हैं कि महाराष्ट्र मे नौकरी करने के पश्चात मनोरमा डेवलपर्स का काम शुरू करने तक साईं राम मे आस्था हो जाने का रोचक किस्सा है। वह अपनी समृद्धि मे साईं राम का आशीर्वाद इतना मानते हैं कि एक समय इनके मोबाइल की कालरट्यून मे बजा करता था कि ” मेरे घर के सामने तेरा मंदिर बन जाए और खिड़की खोलूं तो तेरे दर्शन हो जाएं ” फिर समय आने पर ऐसा ही हुआ कि उनके निमित्त साईं मंदिर बन गया।

नेशनल हाईवे मे मंदिर की प्राचीर दूर से ही नजर आती है। प्राचीर के आकर्षण से श्रद्धालू अपना निजी वाहन मंदिर परिसर मे मोड देते हैं , यह भव्य और ऊर्जावान स्थल है। जहाँ श्रद्धालुओं का मन रम जाता है। इसलिए काशी , मथुरा और चारो धाम से दर्शन कर आने वाले भक्त यहाँ दर्शन करने आने लगे हैं।

राजीव तिवारी कहते हैं कि साईं बाबा गुरू का अवतार हैं। जैसी श्रद्धा मुझ मे जन्मी ऐसे ही लाखों-लाख लोग साईं बाबा के भक्त हैं जो उनको अपना भगवान मानते हैं और लोगों के कष्टमय जीवन मे चमत्कारिक परिवर्तन होने से सिरडी से लेकर भारत के कोने कोने मे बने हुए साईं मंदिर मे उनके भक्त पहुंचते हैं।

सिरडी के मुख्य पुजारी संत संदेश जी महाराज बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी भी एक बार सिरडी बाबा के दर्शन करने आए और महाराष्ट्र मे हिन्दुत्व के सबसे बड़े प्रतीक ठाकरे परिवार अक्सर बाबा के दर्शन करने आते हैं। इसलिए खास हो या आम सभी बाबा के भक्त हैं और चित्रकूट धाम मे साईं धाम बनने से आस्थावान भक्तों के लिए बाबा स्वयं पधारे हैं।

अगर आप साईं बाबा के दर्शन करने आना चाहते हैं तो रामघाट चित्रकूट से 25 किलोमीटर नेशनल हाईवे से आना होगा। एकदम सरल पथ है जो आपको सीधे साईं धाम मे लाकर खड़ा कर देगा।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote