SHARE

चित्रकूट : सुगबुगाहट आम जन की खास होती है जो मदद के लिए पहुंचे नेताओं के आसपास हो रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी व भाजपा नेता पंकज अग्रवाल अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद करने बक्टा बुजुर्ग पहुंचे थे।

बुधवार की दोपहर इन परिवारों के लिए काल बन गई और घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। लोगों ने बताया कि बिजली के पोल पर सार्ट सर्किट हुई और चिंगारी उठते ही कब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसका किसी को कुछ पता नही लगा।

उजड़े हुए परिवारों की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट अशोक जाटव को मिली तो वह अन्य सहयोगियों के साथ व्यक्तिगत धनराशि मदद करने पहुंच गए।

मदद सामग्री मे छाया के लिए स्टैंडर्ड क्वालिटी की तिरपाल थी तो भोजन के लिए ताजे फल , सब्जियां और आटा आदि जरूरत की सामग्री।

इन परिवारों के पास उतने ही कपड़े रह गए जितने तन पर हैं तो तन ढकने के लिए वस्त्र की आवश्यकता भी इनको रही , जिसकी प्राथमिक जरूरत भी पूरी हुई।

मदद के समय दूर बैठे गरीब मुस्लिम परिवार के लोग यह कहते सुनाई दिए कि इस सरकार मे ये ठीक है कि इन लोगों ने सुना तो दौड़कर चले आए और सीधी मदद कर रहे हैं तो वहीं सपा विधायक अनिल प्रधान को लोग याद कर रहे थे कि विधायक जी अभी तक नही आए।

वहीं ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने गांव के कोटेदार से बात की और राशन सामग्री वितरण की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को समय से पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

जले हुए घर फिर से बन सकें इसके लिए पंचायत मित्र से प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों का नाम प्राथमिकता से दर्ज कल उच्च स्तरीय प्रशासन को अवगत कराएं जिससे अतिशीघ्र ही घर फिर से बन सकें।

ग्राम सचिव आदि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को मौके से निर्देश भी दिए गए कि मदद के कार्य मे सक्रियता नजर आए जिससे इन परिवारों को राहत मिल सके।

गाँव मे हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का माहौल तब नजर आया जब एक मुस्लिम महिला ये कहते हुए सुनाई दी कि ” पंडित जी के खेत मं तिरपाल तान ल्याब “। साफ झलक रहा है कि ग्रामीण जीवन मे इतना विश्वास है कि पंडित जी के खेत मे मुस्लिम परिवार हक से प्रवास कर सकता है। चूंकि उनके घर मे आग की तपन अभी बरकरार है जिससे वहाँ रह पाना बड़ा मुश्किल है।

मदद की तस्वीर अच्छी राजनीति का दर्शन कराती है। चूंकि नेताओं का मुख्य काम सोशल सर्विस है लोगों के जीवन स्तर को सुधारने एवं संकट के समय सहयोग करना लीडरशिप की पहचान है , ऐसी मदद से लोगों का लोकतंत्र , नेता और सरकार पर भरोसा बढ़ता है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote