SHARE

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। किंतु भारतीय सेना इनके नापाक इरादों पर लगातार पानी फेरती जा रही है। किंतु दुखद है कि महात्मा गांधी और नेहरू की महत्वाकांक्षा के फलस्वरूप एक निर्णय की वजह से आज भी भारत के तमाम परिवार आये दिन गमगीन होते रहते हैं।

हद इस बात की हो गई कि अब पाकिस्तान रिहायशी इलाकों मे भी फायरिंग करने से बाज नही आ रहा है। भारत की जनता केन्द्र सरकार से पाक के विरूद्ध कडी कार्यवाही का इंतजार कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों के जरिए पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया.

पाकिस्तान द्वारा राजौरी के मंजाकोटे इलाके के सात गांवों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान की ओर से 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार से फायरिंग की जा रही है. 13 मई को नौशेरा में पाक गोलाबारी के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गई थी और 13 नागरिक व कई रेंजर घायल हुए थे.

नौशेरा में पाक गोलाबारी के खौफ में सैकड़ों लोगों ने राहत कैंपों में पनाह ली है. कई गांवों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।

भारत पाक द्वारा दिए जा रहे इस दर्द को आखिर कब तक सहेगा ? पाकिस्तान सम्पूर्ण विश्व के लिए आतंकवाद के जरिए नासूर बन चुका है। इस संबंध में बीजेपी नेता राजीव तिवारी ने कहा कि अब केन्द्र सरकार को आरपार की जंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है किंतु जब अन्याय और अधर्म बढ जाता है तब कुरूक्षेत्र के मैदान मे महाभारत इसी देश की सरजमीं पर हुई थी। वैसी ही महाभारत की आवश्यकता है।

Report – Saurabh Dwivedi

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote