SHARE

@Saurabh Dwivedi

ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी विभिन्न कलाकृति व वृक्षारोपण के माध्यम से स्वस्थ जीवन का  संदेश प्रदान करता है , यह सब एक दूरदृष्टि के अधिकारी की थिंकिंग पावर से साकार होता नजर आ रहा है। यहाँ से ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को भी नेतृत्व की कला का पाठ पढ़ने को मिल रहा है।

शुक्रवार को भोर में खंड विकास अधिकारी अपने सहकर्मियों के साथ ब्लाक पहाड़ी पर बने नवीन पार्क में पहुंचते हैं , उधर मुख्यालय के मुख्य गेट से पौधे लेकर तनवीर कुरैशी प्रवेश करते हैं जो सहायक पटल अधिकारी हैं। लगभग दो दर्जन से अधिक पौधों को रोपित करने के लिए यह आपका बड़ा योगदान माना जा रहा है।

वृक्षारोपण के समय खंड विकास अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्लाक मुख्यालय के अंदर प्राकृतिक दृश्य वास्तविक रूप से नजर आएं , जिससे प्रतिनिधियों को भी ऐसा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्क में पेंटिंग वर्क के साथ कलाकृति भी बनाई गई हैं।

वृक्षारोपण

इन कलाकृतियों से हमें स्पष्ट महसूस हुआ कि यह योग का संदेश दे रही हैं , खेलने – कूदने का संदेश दे रही हैं। असल में बिना योग और खेलकूद के जीवन निरर्थक होता है और स्वस्थ जीवनशैली पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस प्रकार से कलाकृति बनी हैं उससे गांव – गांव के प्रतिनिधि को स्पष्ट संदेश जाता है कि प्रत्येक गांव मे ऐसा ही पार्क हो और खेलकूद के लिए पर्याप्त स्थान हो , जिससे योग और खेलकूद के क्षेत्र में गांव की प्रतिभाएं उत्तम प्रदर्शन कर पाएंगी।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें : 8948785050

तनवीर कुरैशी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह प्रकृति प्रेमी हैं और आपके अथक प्रयास से व निर्देशन में योग का संदेश देता हुआ पार्क बनकर तैयार हुआ है। साथ ही वृक्षारोपण होने से भविष्य में इसकी और सुंदरता बढ़ने वाली है , मुझे आज वृक्षारोपण करके आत्मीय सुख महसूस हुआ है।

वृक्षारोपण के समय मुख्यालय के अन्य सहकर्मी सहित समाजसेवी मंगल यादव की उपस्थिति रही , जिन्होंने वृक्षारोपण कर सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया।
_____________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote