SHARE

जब समाज में प्रसिद्धि और संपत्ति के शिखर पर विराजमान लोग अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ लेते हैं, तब ऐसे में अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा जैसे व्यक्तित्व प्रेरणा बनकर उभरते हैं। उन्होंने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को ₹1.10 करोड़ की सहायता राशि देकर यह दिखा दिया कि देशभक्ति केवल भावनाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए वह कर्म के धरातल पर भी प्रतिबिंबित होनी चाहिए।

यह सहयोग न केवल एक उदार दान है, बल्कि भारत के वीर सपूतों और उनकी पत्नियों — ‘वीर नारियों’ — के प्रति एक सच्चा कृतज्ञता – नमन् है। उन्होंने कहा, “हमारे सैनिकों की कुर्बानियों का कोई मोल नहीं हो सकता,” और यही भावना उनके इस कार्य की आत्मा है।

पंजाब किंग्स की CSR निधि से मिला यह समर्थन उनके सामाजिक दायित्व की समझ को दर्शाता है। ऐसे समय में जब देशभक्ति अक्सर केवल एक नारा बनकर रह जाती है, प्रीति ज़िंटा ने उसे जीकर दिखाया है।

उनका यह कदम न केवल वीर नारियों को सम्मान देता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि हम सबका कर्तव्य है . देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खड़ा होना। यह योगदान एक नायक की नहीं, एक सच्चे नागरिक की पहचान है। जिसकी सराहना देश का हर नागरिक कर रहा है वह महिला हो पुरूष हो या देश के युवा सभी को प्रीति का यह दान देने का कार्य बहुत पसंद आया।


जय हिंद, जय भारत।

image_printPrint
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes