SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व विधायक प्रत्याशी व लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी ने वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति परिदृश्य पर राष्ट्रवाद के मुद्दे और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषय पर सिलसिलेवार गहरी बात रखी। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर का वैश्विक आतंकवादी घोषित होना भारत सरकार की बड़ी सफलता है।

आम चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा मुख्य चर्चा का विषय है। साथ ही यह चुनाव आतंकवाद , भगवा आतंकवाद के अंतर को पाटने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भगवा आतंकवाद की भ्रांति खत्म करने के लिए भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को उतारना राष्ट्रवादी विचारधारा का बड़ा निर्णय है। भोपाल से बुंदेलखण्ड के बांदा तक भगवा आतंकवाद का मुद्दा जनता को समझ मे आ रहा है।

इसी चुनावी संदर्भ में लोकसभा प्रत्याशी आरके पटेल भी इनसे मिलने पहुंचे तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। सच है कि कुछ मतकटुवा नहीं लगे होते तो जिला सहकारी बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष रह चुके रामप्रकाश द्विवेदी भाजपा से विधायक बन चुके होते। किन्तु पुरानी यादों से इतर बांदा लोकसभा में राष्ट्रवाद का ध्वजा कैसे फहरा सके यह चर्चा का मुख्य विषय रहा। अपने ही जाने पहचाने अंदाज में उन्होंने स्पष्ट मत रखते हुए केन्द्र में मोदी सरकार की वकालत की। समय बदल चुका है और यह समय की मांग है कि राष्ट्र उत्थान के लिए समाज के समस्त वर्ग को योगदान देना चाहिए।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote