SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

लंबे समय से वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के नागरिक मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की महत्वपूर्ण पहल में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। जैसे ही मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक आतंकवादी की सूची में लिपिबद्ध किया , वैसे नरेन्द्र मोदी विपक्ष पर सकारात्मक रूप से हमलावर हुए व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया।

ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है कि भारत और पाकिस्तान के मध्य आतंक को लेकर गोली और बोली से लगातार जंग जारी रही। जिसमें केन्द्र की राजग सरकार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इससे साफ झलकता है कि आतंकवाद के खिलाफ की लड़ाई में मोदी सरकार का पक्ष मजबूत हुआ है। वहीं शुरूआत से लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बनाया गया। इस पर भी मोदी सरकार ने स्वयं का पक्ष मजबूत कर लिया है।

इससे स्पष्ट हो रहा है कि लोकसभा चुनाव के शेष चरणों पर भाजपा के स्टार प्रचारक हिन्दुत्व व हिन्दू आतंकवाद के मुद्दे पर महागठबंधन व कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेंगे। जिसमें मसूद अजहर का मामला अधिक मजबूती प्रदान करेगा। इस संपूर्ण मामले से मोदी सरकार की मजबूत विदेश नीति साफ तौर पर लोहा मनवाती है। जिसका लाभ भाजपा के प्रत्याशियों को अवश्य मिलता दिख रहा है।

बांदा लोकसभा में आगामी 6 मई को मतदान है। इन चार – पांच दिनों में मसूद अजहर के मुद्दे के बलबूते भाजपाई जनता के मन को बदलने में खासे कामयाब हो सकते। जिससे महागठबंधन के सामने चुनौती खड़ी हुई है। चूंकि राष्ट्रीय सुरक्षा , आतंकवाद की समस्या प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण पहलू है। अतः अब कहा जा सकता है कि जातिवाद से परे यह चुनाव मोदी दोबारा के नारे के साथ फले – फूलेगा जिसमें लोकसभा प्रत्याशी आरके पटेल को खासी बढ़त मिलने की संभावना प्रबल हुई है।

image_printPrint
4.33 avg. rating (89% score) - 3 votes