By – Saurabh Dwivedi
बेड़ी पुलिया कर्वी स्थित उमा आटोमोबाइल में ” मेगा सर्विस काॅर्निवल ” योजना के तहत सर्विस चार्ज मात्र 99 ₹ तो वहीं महिला चालकों को लेबर चार्ज एकदम मुफ्त है। एजेंसी डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हीरो की तरफ से 8 , 9 और 10 मार्च को मेगा सर्विस काॅर्निवल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कंपनी द्वारा बेहद ही आकर्षक दाम पर लेबर चार्ज रखा गया है और महिलाओं को एकदम मुफ्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा ग्राहकों के हित का पूरा ख्याल रखा जाता है। सामान्य दिनों पर भी अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही कहा कि एजेंसी से बाहर गाड़ियों के पार्ट लोकल भी लगा दिए जाते हैं। किन्तु एजेंसी में सर्विस कराने का सबसे बड़ा लाभ ओरिजनल पार्ट द्वारा बाईक / स्कूटर को हमेशा के लिए तकनीकी रूप से तंदुरुस्त रखा जा सकता है।
बाईक / स्कूटर मालिक एजेंसी आकर ट्रेंड मिस्त्री से सर्विस करा व ओरिजिनल पार्ट लगावकर अपनी गाड़ी की लाइफ बनाए रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से स्वाइल हेल्थ कार्ड भी बनाया जाता है। जिससे सर्विस चार्ज में राहत मिलती है व अनेको लाभ मिलते हैं। जैसे कि ग्राहक गुड लाइफ कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं।