नई दिल्लीः तय संख्या और तय सीमा से ज्यादा खुद का ही पैसा बैंक में जमा कराने पर फीस. सुनने में अजीब सा लगता है ना. लेकिन सच्चाई यही है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक्सिस बैंक ने कैश जमा और कैश विदड्रॉल पर फीस के नियम तो पहले ही लागू कर दिए थे. वहीं एचडीएफसी बैंक ने नए नियम पहली मार्च से लागू किए हैं.