SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

आदर्श सांसद की ख्याति प्राप्त कर चुके पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कोरोना संकट के समय बड़ी पेशकश की है। मानव जीवन को बचाने हेतु देश भर मे लाकडाऊन है , जिससे प्रतिदिन कमाने वाले गरीब – मजदूर परिवार के सामने भूख – प्यास मिटाने की चुनौती भी सामने है। इस चुनौती से निपटना सरकार और समाज का संयुक्त कर्तव्य है।

इस संकट के समय पूर्व सांसद ने मानवता का दर्शन प्रदान किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि कर्वी और बांदा स्थित आवास पर सूचना दें , जो कोई भी भूख ना मिटा पा रहा होगा उसकी मदद की जाएगी। उन्होंने भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की बात कही है।

गौरतलब है कि विश्व मे कोरोना पीड़ित देश मे सरकार और समाज संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं। समाज के प्रमुख लोगों को पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र की तरह आगे आना चाहिए। गरीबों की मदद करना पुण्य का कार्य है।

कभी स्वामी विवेकानंद कह गए थे कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। इस समय गरीब – मजबूर परिवारों की मदद करना मानव सेवा का कार्य है। इससे आत्मा प्रसन्न होगी , चूंकि आत्मा मे ही परमात्मा का वास होता है। अनुभव की बात है कि जब भी मनुष्य समाजसेवा का कार्य करता है , तो अद्भुत सुखानुभूति होती है।

यह ऐसा समय है जब गरीबों को मदद की जरूरत है और इस दौरान मध्यमवर्गीय परिवार का भी ध्यान देना चाहिए। चूंकि इज्जत के चलते वह अपनी मजबूरी किसी से कह नहीं पाते परंतु मध्यमवर्गीय परिवार और युवा अत्यधिक पीड़ित रहते हैं।

समाज के प्रमुख लोगों ने पूर्व सांसद की इस पहल का स्वागत किया। समाज के प्रमुख लोगों से निवेदन है कि इस सेवा के कार्य मे सोशल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए सहभागिता निभाएं , सूचनाएं दें जिससे गरीब – मजबूर परिवार तक भोजन और आवश्यक मदद पहुंच सके।

image_printPrint
5.00 avg. rating (99% score) - 2 votes