SHARE

भाजपा की ओर से जनपद चित्रकूट के निकाय चुनाव के प्रभारी बनाए गए देवेश कोरी लगातार परिश्रम करते नजर आते हैं इससे पहले कभी कोई प्रभारी इतना परिश्रम करता हुआ पूर्व के चुनाव मे नजर नही आया था।

उनके सहयोगी दिनेश निगम से बातों ही बातों मे जब हमने जानने की कोशिश कि उनकी दिनचर्या क्या है तो वह बोले कि भाईसाहब का इस दौरान कोई समय निश्चित नही है वो हर वक्त बीजेपी विजय के सोच विचार मे डूबे रहते हैं कि कैसे भगवान राम की तपस्थली मे मेरा तप इतना काम आ जाए कि भाजपा विजय सुनिश्चित हो जाए।

रथ यात्रा कर्वी नगरपालिका

दिनेश निगम आगे बताते हैं कि बहुत देर रात सोने जाते हैं और भोर मे शुभ मुहूर्त मे जाग जाते हैं तो फिर वही कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने का दौर शुरू हो जाता है। साथ ही यहाँ के हर वर्ग की जनता से सीधे कनेक्ट हो रहे हैं और लोग भरोसा भी बहुत करते हैं।

उप मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा कर्वी के दौरान

इसलिए कर्वी नगरपालिका मे बीजेपी वक्टरी पथ क्लियर होने के बाद विशेष नजर अब नगर पंचायत राजापुर मे टिका दी गई हैं। यह सीट भी बहुत संवेदनशील हो चुकी है और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी अपनी विनिंग हिस्ट्री को दुरूस्त रखना चाहते हैं कि परिश्रम चाहे जितना करना पड़े अंतिम परिणाम विजय का मिलना चाहिए।

नगर विकास यात्रा की झलकियां

और जनता को भी यह चुनाव अन्य नगरपालिका चुनाव से बड़ा अलग नजर आ रहा है जैसे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आना और जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का निवेदन करना।

चित्रकूट मे रथ यात्रा निकाली गई जिसे नगर विकास यात्रा का नाम दिया गया और इस यात्रा को भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह शिवा जी लेकर निकले हैं जो कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक नगर मे पहुंच रहे हैं , चित्रकूट मे कर्वी नगरपालिका मे बड़ी जनसंख्या मे लोग इस यात्रा मे शामिल हुए।

इसके बाद प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप का चित्रकूट दौरा और बस्तियों मे छोटी छोटी चौपाल लगाना। योगी – मोदी के कार्यों का वर्णन करना।

नगर मे भाजपा की सरकार बनने से कितना विकास होने की संभावना है यह सब बातें आम गरीब जनता से कही जा रही हैं तो फर्क साफ है कि असर बहुत बड़ा पड़ने जा रहा है और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी चुनाव प्रबंधन मे महारत हासिल किए हुए हैं।

इसलिए विपक्ष और निर्दलीय उम्मीदवार वोट पड़ने की तारीख करीब आते आते खूब जोर लगा रहे हैं लेकिन थोड़ा-बहुत भी उछल कूद देखते ही प्रभारी देवेश कोरी और उनकी टीम सक्रिय हो जाती है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote