SHARE

@Saurabh Dwivedi , गांव पर चर्चा से

पहाड़ी / चित्रकूट : संक्रमण की एकमात्र बीमारी कोरोना वायरस ही नहीं है अपितु जर्जर सड़क पर उड़ती धूल से भी बच्चा हो या बुजुर्ग सभी के फेफड़े संक्रमित होते हैं परंतु हृदय की चीत्कार कहती है कि हाई एजुकेटेड आफिसर्स को यह समस्या कब महसूस होगी या जनता को सड़क पर लेटकर करना पडेगा आंदोलन ?

हाल ही में राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्यय ने कर्वी – राजापुर वाया पहाड़ी संपर्क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि अब इस मार्ग रख – रखाव राष्ट्रीय राजमार्ग करेगा।

जनता की उम्मीदों पर घी पड़ चुका था। जन – जन के हृदय का दीप जलने लगा कि अब पहाड़ी कस्बे के अंदर खराब सड़क की मरम्मत हो जाएगी। गांव पर चर्चा की यात्रा में हमने पहाड़ी कस्बा वासियों से खराब सड़क को लेकर चर्चा की , तो उन्होंने कहा कि बड़ी दर्दनाक वजह है कि पहाड़ी कस्बे से आए दिन कोई ना कोई बड़ा विभागीय अफसर , बड़ा नेता और मिनिस्टर गुजरते रहते हैं।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें : 8948785050

हम सड़क के किनारे के लोग बड़ी – बड़ी फोर व्हीलर को गुजरते हुए देखते हैं कि हाई – प्रोफाइल चमचमाती गाड़ियां निकल रही हैं और उनसे उठने वाली धूल हमारे घरों मे भर रही हैं। जन – जन का कहना है कि हर रोज हजारों की तादाद में रात – दिन ट्रक निकलते हैं , जिससे कुंतलों धूल सड़क किनारे घरों मे भर चुकी है।

उन्होंने कहा कि अबकी बार दीवाली की सफाई करने की इच्छा भी नहीं हो रही है चूंकि जब परिणाम वही मिलना है रात भर में धूल भर जाएगी। जनता ने कहा कि गांव पर चर्चा के माध्यम से आवाज उठाइए शायद कोई नेता – अधिकारी की आत्मा जीवित हो उठे और वो फौरन सड़क की मरम्मत करवा दें।

असल में इस मार्ग से सैकड़ों गांव की जनता प्रतिदिन गुजरती है। टू व्हीलर से हजारों की तादाद मे लोग आते-जाते हैं , जिससे पहाड़ी में उठने वाली धूल जाने कितने गांवो तक संक्रामक बीमारी को पहुंचा रही है। शायद प्रशासन को इसलिये समझ मे नहीं आता चूंकि वह एक बटन दबाकर कांच चढ़ाकर गुजर जाते हैं।

जनता मन बना रही है कि किसी दिन किसी बड़े अफसर की गाड़ी के सामने खड़े होकर रोक लिया जाए। उन्हें भीड़ के बीच में घंटो खड़े रखा जाए फिर जब वो धूल से भर जाएं तब कहा जाए कि ” साहब हम हर रोज ये धूल का नाश्ता कर रहे हैं ” और अब सोचिए कि एसी मे बैठकर आम जनता को कितना बड़ा कष्ट आप उपहार मे देते हो !

गांव पर चर्चा के माध्यम से हमने कहा भी कि वास्तव मे जनता को इतना ही जागरूक होने की जरूरत है कि अपनी समस्या के लिए आप बड़े से बड़े अफसर को सड़क पर खड़ा करने की ताकत रख सकें और कहा भी गया है कि ” संघे शक्ति कलयुगे “। अतः जनता को अपने हितों के लिए ऐसे कुछ उदाहरण प्रस्तुत करने ही चाहिए।

कस्बा पहाड़ी की जनता का कहना है कि कुछ वक्त का और इंतजार करेंगे अन्यथा की स्थिति में सड़क पर आकर अपने स्वास्थ्य के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग के रखवालों को कस्बा पहाड़ी के अंदर की सड़क को शीघ्र ही बनाना चाहिए वरना बड़ा से बड़ा अधिकारी व जिम्मेदार नेतृत्व जन आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार हो जाए , चूंकि यह समस्या वर्षों की समस्या है जिसका हल आवश्यक है।
______________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote