SHARE

By – Sunita pandey

प्रश्न :- हम तीन साल से साथ थे. वह बहुत अच्छा लड़का है. बहुत केयरिंग भी था. बस एक ही कमी है उसकी कि वह बहुत गुस्सैल है लेकिन प्यार भी बहुत करता था. मैं उसके बिना और वह मेरे बिना नहीं रह पाते थे . हम फोन पर एक दूसरे की सांसें सुन कर सोते थे . दो तीन बार हमने शारीरिक संबंध भी बना लिये जब वह मेरे शहर आया. वह दूसरे शहर में है. इस बीच शादी की बात पर घरवालों को लेकर कुछ यूँ हुईं बातें कि हममें लड़ाई झगड़ा होने लगा और अब हमारा ब्रेक अप हो गया. उस ब्रेकअप से मुझे ज्यादा परेशानी नहीं लेकिन मुझे इस बात की बहुत गिल्ट फीलींग हो रही है कि शारीरिक संबंध बना लेने से मैं गंदी हो गई हूँ. अपवित्र हो गई हूँ. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं इस गिल्ट फीलींग के साथ नहीं रहना चाहती. मर जाना चाहती हूँ.

उत्तर :- देखो जब तुम उसके साथ रिश्ते में थीं तब तुम प्रेम में थीं और प्रेम सम्पूर्ण समर्पण मांगता है. तुम उसके साथ शादी के लिए भी आश्वस्त थीं. भावनाओं के बहाव में तुमने शारीरिक संबंध बना लिये थे. यह तुम्हारी ‘गलती’ नहीं है. यह बहुत स्वाभाविक था. सबसे पहले तो अपने आप को इस गिल्ट से बाहर निकालो. शरीर एक टूल मात्र है. तुमने देह को बहुत ज्यादा तवज्जो दे दी.

इसमें भी तुम्हारी गलती नहीं है .हमारे समाज में लड़कियों को खासकर सिखाया ही यही जाता है बचपन से कि तुम्हारा शरीर तुम्हारे खुद के व्यक्तित्व से ज्यादा अहम है. यही बात अवचेतन में इस कदर बिठा दी जाती है कि जब यदि कोई पुरुष किसी लड़की को गलत ढंग से छू ले तो वह उस पर खुलकर चर्चा तक नहीं कर पाती अपने घरवालों खासकर पिता या भाई के सामने भी. क्योंकि यदि वह कुछ बताती है तो उसे ही जज किया जाने लगता है इसलिए इस वाकये को भी खुद का ही दोष समझती है और प्रतिकार तक नहीं कर पाती तो तुम्हारे केस में तो तुम्हारी सहमति से संबंध बना था. और इसलिए तुम इस बात को अपनी गलती मान रही हो. यह कहीं से भी तुम्हारी गलती नहीं है. तुमने पहले कभी अपनी देह को लेकर इस तरह सोचा नहीं था इसलिए तुम परेशान हो रही हो.

देह से ऊपर उठकर सोचोगी तो पाओगी कि कि तुम मात्र एक देह नहीं उसके अलावा बहुत कुछ हो. समझीं?… नाओ चीयर अप एंड स्माइल. और एक बात समझ लो कि सुसाइड करना समस्याओं का अंत नहीं बल्कि तुम्हारे अपनों के लिए समस्याओं की शुरुआत है.

सुनीता

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote