सौरभ द्विवेदी – एक प्रतिबद्ध लेखक और पत्रकार
सौरभ द्विवेदी एक प्रख्यात लेखक और पत्रकार हैं, जिनका उद्देश्य समाज में सत्य और विचारों की स्पष्टता को बढ़ावा देना है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ और निष्पक्ष दृष्टिकोण उन्हें समकालीन मीडिया जगत में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाते हैं।
वे www.satyamevjayate.org वेबसाइट के संस्थापक हैं, जो ‘सत्य भारत’ के नाम से गूगल पर उपलब्ध है। अब तक वे दो चर्चित पुस्तकें— ‘अंतस की आवाज’ और ‘सोशल कॉकटेल’ लिख चुके हैं, जो समाज और मानव मनोविज्ञान पर उनकी गहन सोच को दर्शाती हैं।
उनके संपादकीय लेख डेली न्यूज, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण, जन एक्सप्रेस और वर्ल्ड खबर एक्सप्रेस , रीडर्स मैसेंजर नेटवर्क जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे अपने ‘Fullstop Digital’ और ‘सत्य भारत’ यूट्यूब चैनलों के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विषयों पर विश्लेषणात्मक वार्तालाप प्रस्तुत करते हैं।
सौरभ द्विवेदी का लेखन सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे आंतरिक और मानसिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने वाले विचारों को भी समाज के समक्ष रखते हैं। उनका मानना है कि सच्ची जागरूकता और बदलाव विचारों की स्पष्टता और विवेकशील संवाद से ही संभव है।
ईमेल : [email protected]
वेबसाइट: www.satyamevjayate.org
यूट्यूब: Fullstop Digital | सत्य भारत