SHARE

चित्रकूट, पहाड़ी।
कस्बा पहाड़ी के विसंडा रोड पर हाल ही में बनी सीसी रोड को एयरटेल कंपनी द्वारा बिना किसी अनुमति के रातोंरात खोद दिया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मामला विवेक तिवारी के घर के पास स्थित एयरटेल टावर के पास का है, जहां तीन महीने पहले ही जिला पंचायत चित्रकूट द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरटेल कंपनी से जुड़े कर्मियों ने न तो जिला पंचायत से अनुमति ली और न ही किसी प्रकार की सूचना प्रशासन को दी। चोरी-छिपे रात के अंधेरे में रोड की खुदाई कर दी गई, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि जनता की मेहनत से बनी मूलभूत सुविधा भी प्रभावित हुई है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को अलोकतांत्रिक और जनविरोधी करार देते हुए संबंधित ठेकेदार व कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो सरकारी विकास कार्यों पर निजी कंपनियां इसी तरह मनमानी करती रहेंगी।

प्रशासन से मांग की गई है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार तथा संबंधित कंपनी पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

image_printPrint
    
0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes