सोशल मीडिया का फेसबुक हो या ट्विटर योगी सरकार के बजट 2023 – 24 की चर्चा हो रही है और इसके शुभ – अशुभ पहलुओं पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। बुन्देलखण्ड के विकास के लिए कितना पिटारा खोला गया इस ओर भी लोग ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।
ट्विटर पर महिला मोर्चा चित्रकूट की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने वीडियो पोस्ट कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट बच्चों को स्कूल और युवाओं को रोजगार देने वाला है तो वहीं उद्योग के क्षेत्र मे नवीन उद्यम सृजन होने से उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बनेगी।
असल मे अर्थ-व्यवस्था को लेकर केन्द्र की सरकार हो या यूपी की प्रदेश सरकार विपक्ष जमकर घेरने की कोशिश करता है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो इनवेस्टर समिट का भी मजाक उड़ा चुके हैं। लेकिन भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक अर्थ-व्यवस्था और बजट पर चर्चा कर साफ बताने कोशिश करते हैं कि उनकी सरकार मे अर्थव्यवस्था पहले से अधिक मजबूत और भयमुक्त समाज की स्थापना हुई है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़े व्यापक स्तर पर इनवेस्टर समिट का आयोजन कर पहले ही साफ संदेश दे चुकी है कि अब उत्तर प्रदेश उद्योग प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। जहाँ सामूहिक अपराध को समाप्त कर दिया गया है और उद्योगपतियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया गया है।
इसी उत्साह से योगी सरकार ने 6 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया है। जिसे विशेषज्ञ बताते हैं कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने बजट प्रस्तुत किया है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव मे बीजेपी विजय की राह आसान हो सके , यही वजह है कि उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को विशेष त्योहार मे फ्री रिफिलिंग के लिए अलग से करीब 3 हजार करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की गई है तो किसानों को ट्यूबवेल बिल से 100 प्रतिशत छूट की व्यवस्था कर चुनावी वादा पूरा कर लोकसभा चुनाव मे बीजेपी तैयार जाने को दिख रही है।
कुलमिलाकर बजट से सबको साधने की कोशिश की गई है। यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि विकास की मजबूत नींव रखने का सरकार प्रयास कर रही है। फिलहाल जमीनी स्तर पर कार्य होने से जनता को राहत मिलेगी।