By – Saurabh Dwivedi
लेखन जगत और पत्रकारिता का महत्व ही कहा जाएगा कि एक कहानीकार शोधार्थी देश की सीमा पार कर भारत के चित्रकूट जनपद उत्तर प्रदेश में आ जिला संवाददाता का साक्षात्कार लेती है। खबर लहरिया टीम के साथ कैलिफॉर्निया की कहानीकार / पत्रकार बेट्टी दैनिक जागरण जिला संवाददाता / प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी से मुलाकात कर स्थानीय पत्रकारिता एवं महिलाओं की पत्रकारिता जगत में स्थिति पर चर्चा की।
खबर लहरिया की संपादक मीरा कुमारी के साथ दिल्ली से चलकर आई कृतिका शर्मा भाषा अनुवाद का काम करती दिखीं। चूंकि कैलिफॉर्निया की शोधार्थी पत्रकार को हिन्दी की समझ नहीं होने से हिन्दी और अंग्रेजी का माध्यम कृतिका शर्मा रहीं।
संपादक मीरा कुमारी ने खबर लहरिया के संघर्ष और सफलता से परिपूर्ण सफर की गाथा भी सुनाई। यह इनकी सफलता का प्रमाण ही है कि विदेशों से चलकर चित्रकूट में पत्रकारिता पर शोध होने लगा है।
साक्षात्कार के दौरान सत्यप्रकाश द्विवेदी ने खबर लहरिया टीम को उनके साहसिक कार्यों और उम्दा लेखनी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ महिलाओं को साथ लेकर बुंदेलखण्ड में स्थानीय स्तर पर काम करना सचमुच बड़ा सराहनीय काम है। शुरूआत में भरोसा कम होता था पर सफलता के अनेक सोपान देखते हुए तय होता है कि लगातार एक ही दिशा में सही प्रयास किया जाए तो उस क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलती है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने जनपद चित्रकूट में अच्छी महिला पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में स्थानीय युवतियों को काम करना चाहिए , जिससे पत्रकारिता जगत को अधिक बल मिलेगा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर प्रयास होगें। चूंकि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड में जनपद स्तर पर बहुत कम महिला पत्रकार मिलती हैं और जो भी हैं उसके लिए श्रेय खबर लहरिया टीम को ही है। परंतु वर्तमान समय में सोशल मीडिया आदि अच्छे प्लेटफार्म हैं , जहाँ से युवतियां शुरूआत कर पत्रकारिता जगत से जन जागरूकता का अच्छा काम कर सकती हैं।