
कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर फूटा जनाक्रोश, मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग
चित्रकूट, 15 मई।
देश की शेरनी और गर्व, कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान में आज चित्रकूट की धरती गूंज उठी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा, आंखों में आक्रोश और दिलों में देशभक्ति लिए प्रदर्शनकारियों ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की कड़ी निंदा की।
कांग्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन में वीरता का परिचय देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी सिर्फ एक महिला अधिकारी का नहीं, बल्कि समूचे देश की बेटियों का अपमान है।
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए – “देश की बेटी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान!”
कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “जो बेटी तिरंगे की शान बढ़ाए, उसके सम्मान में यह आंदोलन नहीं रुकेगा। यह केवल एक दल का नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान का प्रश्न है।”
चित्रकूट की सड़कों पर जनसमर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब बात देश की बेटियों की हो, तो सियासी भेदभाव मिट जाते हैं और देश एक सुर में बोल उठता है – “हमारी बेटियां, हमारा गर्व!”
