SHARE

By :- Saurabh Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आरके पटेल का नामांकन जुलूस ऐतिहासिक रहा। ऐसी चर्चा रही और देखने को दृश्य भी रहे। खास बात यह रही कि मिस्टर विजय की चर्चा खूब हुई। जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे से बातचीत में मिस्टर विजय नामक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतने का यह मूलमंत्र है।

अपने इस प्रकार के नारों से भाजपा चुनाव मे रंग ला देती है। असल में मिस्टर विजय नामक शब्द बुद्धिजीवी तपके उपजित हुआ है। चूंकि भाजपाई हार मानते नहीं और जीतने का सकारात्मक टिकड़म भिड़ा ले जाते हैं। इस दौरान चर्चा हुई कि प्रत्येक कार्यकर्ता मिस्टर विजय प्रत्याशी का मिस्टर विजय है जो विजय संकल्प कर लक्ष्य की ओर चल पड़ा है। आरके पटेल को चर्चा के दौरान मिस्टर विजय शब्द से संबोधित किया गया। संभव है कि इस रिपोर्ट के बाद मिस्टर विजय समूचे लोकसभा क्षेत्र मे छा जाएगा।

सिर्फ इतना ही नहीं आकलन है कि नामांकन जुलूस में वाहनों का हुजूम और भारी जनबल को देख विपक्षियों का पसीना बह पड़ा होगा। सच है कि भाजपाई कार्यकर्ता भी जाम की वजह से बांदा नहीं पहुंच पाए। पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो जाने की सुर्खियां भी छाई रहीं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कलराज मिश्र ने ही रैली कर ब्राह्मणों को मनाने का काम किया था। यही बड़ी वजह रही कि नामांकन के दिन भी मुख्य अतिथि के रूप में कलराज मिश्र का आगमन हुआ। चर्चा इस बात की भी रही कि आरके पटेल के लिए कलराज मिश्र शुभ गृह नक्षत्र हैं जो जीत पक्की होने का विश्वास दिला जाते हैं। इस दौरान आरके पटेल ने कार्यकर्ताओं व जनता से प्रार्थना की कि मुझे जिताकर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।

नामांकन सभा में भाजपा के प्रमुख नेता एवं अंतिम पंक्ति का कार्यकर्ता मौजूद रहा तो वहीं अनापेक्षित भीड़ से भाजपाई गदगद नजर आए।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote