By – kumar priyank
आज से ठीक 18 साल पहले यानी 25 सितंबर 2000 का मनहूस दिन था वो मारिसल अपटान के लिए। उस दिन अपने चाचा के साथ वो तब महज़ 11 साल की बच्ची घर से निकली थी पानी लाने को। रास्ते में धारदार हथियार लिए 4-5 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसके चाचा की चाकुओं से गोद-गोद कर निर्मम हत्या कर दी। बच्ची ने देखा कि अरे, ये सब तो उसके पड़ोसी ही थे।
अपनी जान बचाने को वह भागी। तेज़ भागी अपनी जान लगाकर। पर उन गुण्डों से बच न सकी। उनमें से एक ने मारिसल का गला रेत दिया। वह गिर पड़ी। ख़ून बहने लगा। ईश्वर की महिमा, उसकी आँखें खुली तो उसे महसूस हुआ कि अरे, वह तो जीवित है..!!
पर उसे लगा कि जिन लोगों ने उसके चाचा की हत्या की और उसका गला रेत दिया था, वह सब तो उसे वहीं घेरे खड़े हैं। वह चुपचाप मरा होने का नाटक करती, लेटी रही। जबकि काफ़ी ख़ून बह चुका था।
कुछ देर में उसके पड़ोसी उसे भी मरा समझ कर छोड़ कर चले गए। यह देख वह भागी..भागती रही जब तक अपने घर पहुंच कर फिर से गिर न गयी। मारिसल को महसूस हुआ कि उसकी दोनों हथेलियां लटक रही हों जैसे। उसकी चीखें सुन कर उसकी माँ निकल आईं बाहर।
बेटी की यह हालत देख माँ का कलेजा मुंह को आ गया। आननफानन में मारिसल की माँ ने मारिसल को कम्बल में लपेटा ताकि ख़ून और अधिक न बहे और लेकर भागी हॉस्पिटल।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स जुट गए मारिसल को मौत के मुंह से वापस लाने के जद्दोजहद में। लगभग 5 घण्टे तक चले मैराथन ऑपेरशन के बाद मारिसल के लिए देवदूत बन चुके डॉक्टर्स ने उसे बचा लिया। पर डॉक्टर्स को मारिसल की दोनों हथेलियां काट कर अलग करनी पड़ गयी क्योंकि गुण्डों ने उसके दोनों हथेलियों को लगभग काट कर खत्म ही कर दिया था।
हॉस्पिटल का बिल भरने के पैसे नहीं थे मारिसल की माँ के पास। पता चला कि उन्हीं गुण्डों ने तब तक मारिसल के घर को भी पूरी तरह जला कर तहस-नहस कर दिया था। तब दूर के एक दयालु रिश्तेदार ने हॉस्पिटल के बिल के पैसे दिए और उन गुण्डों को क़ानूनी कार्रवाई के पश्चात समुचित सज़ा भी दिलवाई।
कोई और होता तो उसकी आँखों के आगे अँधेरा छा जाता। पर ग्यारह वर्षीया बच्ची मारिसल तो किसी दूसरी मिट्टी की बनी हुई थी।
नयी ज़िन्दगी मिलने के पश्चात मारिसल ने ख़ुद को फिर से समेटा। बजाए ईश्वर को कोसने के, उसे बचाने के लिए उसने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि जरूर किसी मिशन हेतु ही ईश्वर ने उसी दूसरी ज़िन्दगी दी है।
मारिसल ने दिव्यांग बच्चों हेतु स्कूल में दाखिला लिया और अपनी पढ़ाई जारी रखी। मारिसल कंप्यूटर में टॉपर साबित हुईं। साथ ही वह स्कूल की सबसे जहीन व सबसे मेहनती छात्रा भी बनी। बचपन से उसे तरह-तरह के व्यंजन बनाने का बहुत शौक था।
आज से दस साल पहले यानी 2008 में उन्होंने होटल एंड रेस्तरां मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की तथा वर्ष 2011 में वह शेफ बनी। उनकी काबिलियत के कारण उनके देश फिलीपींस की राजधानी मनीला में होटल एडसा शंग्री-ला ने अपने यहाँ उन्हें काम पर रख लिया।
उनके साथी शेफ बताते हैं कि मारिसल केवल गर्म बर्तन चूल्हे से उतारते समय तथा शीशी-बोतल के ढक्कन खोलते समय ही दूसरों की सहायता लेती हैं, बाकी काम ख़ुद ही कर लेती हैं..!!
अभी महज़ 29 वर्ष की मारिसल का जीवन हमें बताता है कि हम लोग जहाँ छोटी-मोटी समस्यायों से दो-चार होने पर ही अवसाद का शिकार हो जाते हैं, वहीं दोनों हथेली नहीं रहने के बावजूद मारिसल आज नामी शेफ हैं, जिसके लिए हथेलियों की कितनी जरूरत पड़ती है, कोई भी सहज़ ही समझ सकता है।
याद रखिये..ग़र हम सपने देखें, उन्हें पूरा करने हेतु दिन-रात ईमानदारी से सही दिशा में मेहनत करें बिना डरे व बिना थके, तो फिर किसी न किसी मोड़ पर नियति भी अंततः आपकी जीवटता से हार कर आपको रास्ता दे ही देती है, ताकि आप अपने सपनों की मंज़िल को पा सकें।