SHARE

@Saurabh Dwivedi ( गांव पर चर्चा , सालिकपुर )

हाँ ; आपको अचंभित करेगा परंतु एक गांव की सड़क की यह तस्वीर है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जलमग्न हो चुकी है और जब हमने तस्वीर ली तब तस्वीर में उभरी हुई आकृति देखकर हम भी अचंभित हो गए कि आखिर यह छायाचित्र आए तो आए कैसे ? जनपद चित्रकूट के ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी के गांव में ऐसा भी एकाएक हमने देखा .

ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी का गांव है सालिकपुर। इस गांव की सड़क पर जब हम प्रवेश करते हैं तब सड़क पर गड्ढों से मुलाकात होती है। हमारी बाइक के टायर गड्ढों से मुकाबला करने लगते हैं , स्क्रू हच – हच करने लगते हैं। जब हम प्राथमिक विद्यालय के आगे बढ़ते हैं , उस वक्त आगे हमारी एकाएक मुलाकात झरने से हो जाती है जो एक झुमरी तलइया की तरह नजर आती है।

यहाँ से गांव के भविष्य युवा और बच्चे लगातार निकलते हैं। आम जन की बाइक मुफ्त मे गंदी होती है बाद में धुलवाई करवाने के नाम जुर्माना भी भरते हैं , हाँ यह एक सरकारी जुर्माना ही कहा जाएगा। चूंकि जो मतदाता है वो एक साफ – स्वच्छ ईमानदार सक्रिय सरकार चुनता है और मुफ्त में गाड़ी गंदी करवाता है , पैदल राहगीर के तलुवे भी गंदगी से सन ( भर ) जाते हैं।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें : 8948785050

मुख्य मार्ग जो पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। जब झुमरी तलइया मिली तब लगा कि इसे सीधे तलइया कहने से इसका अपमान हो जाएगा तो हमने ध्यान आकृष्ट करने के लिए झरना नाम दे दिया। जिससे जनपद प्रशासन यहाँ कुछ रचनात्मक पहल करने के लिए सक्रिय हो जाए , सड़क की जगह विकास कर पर्यटन स्थल बना दिया जाए। इससे अच्छा राजस्व भी मिलेगा।

तलइया के पहले का दलदल

असल मे मामला यह है कि गांव की मुख्य सड़क पर इस कदर पानी भरा है और इतना गड्ढा हो गया है कि आम आदमी मजबूरी वश निकलता है वरना उसके साफ कपड़े छिट्टे से भर जाते हैं , थोड़ी सी चूक हुई कि कपड़े वाशिंग पाउडर निरमा की शरण में पहुंचने को गिडगिडाने लगते हैं

आघात इस बात का कि शिक्षित – सजग और सक्रिय – ईमानदार प्रशासन की दिव्य दृष्टि ऐसी गंभीर समस्याओं पर नहीं पड़ती है। सालिकपुर गांव का जन जन आशान्वित है कि साहब लोगों की दिव्य दृष्टि पड़ेगी और गांव की जनता को गड्ढा मुक्त चिकनी – चिकनी सड़क मिल सकेगी। 
_______________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote