SHARE

चित्रकूट : जनपद मुख्यालय मे क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए दवा का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीटा क्यूलिन टीबी को जड़ से समाप्त करने वाली दवा है जिसे सरकार रोगियों को मुफ्त प्रदान कर रही है।

यह दवा बुधवार को महिला मोर्चा भाजपा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष टीबी से ग्रस्त सूरज यादव निवासी बालापुर को प्रदान की गई। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि रोगियों के लिए यह दवा वरदान साबित होगी और स्थानीय स्तर पर ही कारगर इलाज संभव हो सका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने का जो संकल्प लिया है उसका यह सबसे बड़ा कदम है। इस दवा की कीमत करीब 90,000 ₹ है जो रोगियों को एकदम मुफ्त दी जा रही है। चिकित्सकों की देखरेख मे इस दवा को लेने से सतप्रतिशत लाभ संभव है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह दवा हमारे प्रत्येक सेंटर पर उपलब्ध है। अब रोगी व्यक्ति को कहीं दूर जाकर भारी भरकम खर्च कर इलाज कराने की जरूरत नही है बल्कि मुफ्त मे ठीक होगी टीबी। इस योजना का गरीब और प्रत्येक वर्ग के लोग अवश्य लाभ लें।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote