SHARE
चुनावी कार्यक्रम मे ना दिखने वाले नेता भैरों प्रसाद मिश्र और आनंद शुक्ला की नीति और नियत भी चर्चा का विषय रही जबकि पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय हर कार्यक्रम मे नजर आ रहे हैं तो दल के नीतियों पर चलने और ना चलने की बात सुर्खियों मे छायी रही।

बांदा लोकसभा : इस बार भाजपा ने पहली लिस्ट मे टिकट की घोषणा कर सबको चौका दिया तो बैटल फील्ड मे जमकर फायरिंग हो रही है , टिकट ना पाने से असंतुष्ट लोगों के कुछ समर्थक सोशल मीडिया मे थ्री नार थ्री की तरह शब्दों की फायरिंग कर रहे हैं और उम्मीद सबकी कायम है तो वहीं भाजपा ने चुनावी तैयारियों शुरु कर अस्सी मे अस्सी जीतने का लक्ष्य साध रही है , हाल ही के सर्वे के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश मे 77 सीट जीत रही है जिससे यूपी मे मुख्य विपक्षी दल सपा के खेमे का जोश ढीला पड़ रहा है।

दान की शक्ति स्वतंत्र पत्रकारिता की मिशाल

जीत का मंत्र देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि दिल्ली मे विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा मे भाजपा जीतती है तो यहीं से मतदाता के दिल दिमाग की बात समझनी चाहिए कि वह वोट करने मे कितना परिपक्व हो चुका है और देश का मतदाता जानता है कि इस वक्त देश का विदेश मे परचम कौन लहरा सकता है ? वह बोले कि आज विश्व मे भारत की धाकड़ पहचान पीएम मोदी की वजह से बनी है तो इसलिए देश का मतदाता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दक्षिणा मे 101 सीट ज्यादा देगा क्योंकि श्रीराम मंदिर बनने के उपलक्ष्य मे देश का जन जन दक्षिणा देगा।

@hotelsphatic ckt

वह बोले आज स्थिति स्पष्ट है कि जो केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के नाम पर सत्ता मे आए वो आज भ्रष्टाचारियों के साथ दूध मे पानी की तरह मिल गए। शराब घोटाले मे भ्रष्टाचार की इतनी बड़ी मिसाल खड़ी कर दी कि पूरी कि पूरी सरकार ही सलाखों के पीछे पहुंचने के योग्य हो गई है। इसलिए केजरीवाल भ्रष्टाचार के बारहसिंगा हैं।

सोशल मीडिया की वानर सेना :

राम – रावण युद्ध मे वानर सेना की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो लोकसभा के इस चुनाव मे युवा फेसबुक , व्हाट्सएप , ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर चुनाव मे कैसे भाग लेगा ? इस विषय पर सोशल मीडिया वालंटियर मीट का आयोजन हुआ। जिसमे अतिथि वक्ता श्री मिश्रा ने युवाओं को बारीक जानकारियां दीं और यह बताया कि विपक्ष की अफवाह का अंत किस तरह करना है !

उन्होंने कहा कि अब सबकुछ बदल चुका है चुनाव मे सोशल मीडिया सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म हो चुका है। जहां पार्टी विचारधारा के समर्थक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है एक ऐसी सेना का होना जो लगातार नजर बनाए रखे और मौके पर प्रहार कर सके। चूंकि विरोधी चुनाव जीतने के लिए इस प्लेटफार्म का उपयोग अफवाह फैलाने करते हैं जैसे कि उन्होंने इलेक्टोरल बांड का उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा से ज्यादा चंदा तो विपक्षी दलों को मिला लेकिन बदनाम भाजपा को कर रहे थे।

इस तरह स्थानीय स्तर पर भी तमाम के तरह झूठ फैलाए जाते हैं। फेक वीडियो वायरल कराए जाते हैं। बातों को तोड़ मरोड़ कर जनता के लिए पेश कर भ्रमित करने का काम किया जाता है , इन सब विषयों पर युवाओं को जानकारी देकर वार रूम से रक्षा करने और हमला करने के गुण सिखाए गए।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल , जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी , बांदा जिलाध्यक्ष संजय सिंह , जिला प्रभारी अनिल यादव , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी और पहाड़ी व तिरहार क्षेत्र से आए जन जन मे अरूणेश मिश्रा , शिवमूरत द्विवेदी सहित करीब पांच सैकड़ा से ज्यादा युवा शक्ति वानर सेना के रूप मे मौजूद रही जो अब सोशल मीडिया मे मोर्चा संभालेंगे।

वहीं चुनावी कार्यक्रम मे ना दिखने वाले नेता भैरों प्रसाद मिश्र और आनंद शुक्ला की नीति और नियत भी चर्चा का विषय रही जबकि पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय हर कार्यक्रम मे नजर आ रहे हैं तो दल के नीतियों पर चलने और ना चलने की बात सुर्खियों मे छायी रही।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote